फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील मैसेज करने वाला आरोपी चढ़ा सरकंडा पुलिस के हत्थे चढ़ा


बिलासपुर. पीड़ित युवती द्वारा 18 अप्रैल को थाना सरकंडा में लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 21 मार्च को आरोपी द्वारा इंस्टाग्राम में फर्जी आईडी बनाकर युवती को मैसेज भेजा कर कहा कि आईडी को हैक कर दूंगा और वीडियो बनाकर शेयर कर दूंगा। 22 मार्च को यूपी के नाम से इंस्टाग्राम का आईडी बनाकर युवती पुनः धमकी भरा मैसेज भेजा गया। इसके बाद 25 मार्च को फिर से धमकी भरा मैसेज भेजा गया । जिससे प्रार्थीया भयभीत हो गई। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 509 भारतीय दंड विधान के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। विवेचना दौरान अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। आरोपी की पतासाजी हेतु साइबर सेल को पत्राचार किया गया जो तकनीकी सहायता से आरोपी भावेश उर्फ विष्णु साहू पिता राजकुमार साहू उम्र 20 वर्ष पता 65 वन/INA टाइप सेक्टर टाउनशिप दल्ली राजहरा थाना दल्ली राजहरा जिला बालोद छत्तीसगढ़ को पकड़कर पूछताछ की गई। जो पूछताछ में जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त रेडमी नोट सेवन प्रो मोबाइल जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 509 एवं आईटी एक्ट की धारा 66 (ड़)आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है । आरोपी की गिरफ्तारी एवं संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक शनिप कुमार रात्रे, सहायक उपनिरीक्षक शारदा सिंह एवं साइबर सेल से सहायक उपनिरीक्षक हेमंत आदित्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!