फसल कटाई प्रयोग और गिरदावरी के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

बिलासपुर. कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग के निर्देश पर भू-अभिलेख शाखा द्वारा कृषि वर्ष 2019-20 हेतु संभाविक न्यादर्श पद्धति से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं सामान्य फसल कटाई प्रयोग, टीआरएस गिरदावरी तथा अन्य कृषि सांख्यिकी योजनाओं के संबंध में दो दिवसीय सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में फसल कटाई प्रयोग करने की विधि, गिरदावरी कार्यक्रम, फसल कटाई प्रयोग के आधार पर फसल के कुल उत्पादन का अनुमान लगाने, प्राप्त उपज के आधार पर फसल बीमा का निर्धारण करने, भूमि के उपयोग की जानकारी एवं सिंचाई के साधनों की उपयोग से होने वाले लाभ का मूल्यांकन, फसल पूर्वानुमान, वर्षामापी यंत्र, बाजार भाव आदि विषयों पर राजस्व एवं कृषि विभाग के अमले को प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण के पहले दिन अपर कलेक्टर श्री एस.के.गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर श्री सुमित अग्रवाल, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री डी.के.कोशले की उपस्थिति में सैद्धांतिक प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इसी तरह दूसरे दिन छत्तीसगढ़ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर के मैदान में प्लाॅट तैयार कर फसल कटाई प्रयोग का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें श्री आर.सी.श्रीवास्तव वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी, श्री पी.एन.अहरवाल पर्यवेक्षक फसल प्रयोग एवं श्रीमती ललिता निमजे सांख्यिकी संगणक क्षेत्रीय उपायुक्त बिलासपुर कार्यालय द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।