फांसी लगा रहे युवक को दरवाजा तोड़कर पुलिस ने फंदे से नीचे उतारा
बिलासपुर. रविवार की सुबह समय लगभग 11:30 बजे डायल 112 कमाण्ड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई की जिला बिलासपुर थाना हिर्री क्षेत्रांतर्गत ग्राम धौराभाठा में सुरेश यादव फांसी लगाकर आत्महत्या कर रहा है । सूचना पर डायल 112 बिल्हा ईगल 1 को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पहुंची 112 टीम को कॉलर ने बताया कि आहत सुरेश यादव पिता रामस्वरूप उम्र 18 साल निवासी बेलगहना का डेयरी धौराभाठा में काम करता है जो अज्ञात कारण घर मे गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर रहा था जिसे दरवाजा तोड़कर फांसी के फंदे को काट कर आहत को नीचे रखे हैं आहत गम्भीर रूप से घायल व बेहोश है पर में सांस चल रही है । तत्काल डायल 112 टीम द्वारा आहत युवक को परिजन के साथ 112 वाहन से उपचार हेतु सीएससी हॉस्पिटल बिल्हा में लाकर भर्ती कराया गया । इस कार्यवाही में आरक्षक 1248 छोटे लाल पटेल एवं चालक धनीराम यादव का सराहनीय योगदान रहा ।