फिल्मी करियर के 11 साल पूरे होने पर Shruti Haasan ने की ऐसी बात..!


नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) का कहना है कि हर पेशे में कोई न कोई कीमत चुकानी ही पड़ती है. श्रुति ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आप जिस चीज का त्याग करने के लिए तैयार हैं वह आपकी व्यक्तिगत पसंद है, लेकिन हर प्रोफेशन में किसी न किसी चीज का त्याग तो करना पड़ता है.’ दिग्गज स्टार कपल कमल हासन और सारिका की बेटी श्रुति हसन ने कहा कि ज्यादातर लोगों को अपना व्यक्तिगत जीवन कुर्बान करना पड़ता है.

 

उन्होंने आगे कहा, ‘जिन चीजों के साथ आप समझौता करते हैं, उसमें ज्यादातर वह चीज समय और रिश्ते होते हैं. फिर चाहे आप एक बैंक में काम करते हों या फिल्मों में.’ श्रुति ने एक अभिनेत्री के रूप में काम करते हुए 11 साल पूरे कर लिए हैं. वह कहती हैं कि वह हमेशा खुद को बेहतर बनाना चाहती हैं. अभिनेत्री ने हाल ही में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म ‘यारा’ में अभिनय किया है. इस फिल्म में विद्युत जामवाल, केनी बसुमतारी, विजय वर्मा और अमित साध भी हैं. तिग्मांशु धूलिया द्वारा निर्देशित यह फिल्म फ्रेंच फिल्म ‘गैंग स्टोरी’ का बॉलीवुड रीमेक है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!