फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के लिए डायरेक्टर की पहली पसंद नहीं थीं अमीषा पटेल!
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत ‘कहो ना प्यार है’ से की थी. इस फिल्म से अमीषा रातों-रात मशहूर हो गई थीं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट रही थी और दर्शक अमीषा पटेल के दीवाने हो गए थे. इस फिल्म के बाद से ही अमीषा पटेल ने अपनी एक जबरदस्त पहचान बनाईं, लेकिन क्या आप जानते हैं, अमीषा पटेल फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के लिए डायरेक्टर की पहली पसंद नहीं थीं.
खबरों की मानें तो अमीषा पटेल (Ameesha Patel) फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के साथ बाद में जुड़ी थीं. डायरेक्टर राकेश रोशन ने सबसे पहले ‘कहो ना प्यार है’ के लिए करीना कपूर खान को साइन किया था, जिन्होंने कुछ दिनों की शूटिंग के बाद इस फिल्म से बाहर जाने का फैसला कर लिया था.
माना जाता है कि करीना कपूर खान ने यह फिल्म अपनी मां बबीता कपूर के कारण छोड़ी थी. डायरेक्टर राकेश रोशन ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि ‘करीना कपूर खान शूटिंग के दौरान एक स्टार की तरह व्यवहार कर रही थीं, जबकि वो एक नई अदाकारा थीं और उनकी डिमांड्स भी काफी ज्यादा थीं.’