फिल्म ‘Border’ से लेकर ‘Mohabbatein’ तक, ये हैं बॉलीवुड फिल्मों के सबसे लंबे गाने


नई दिल्ली. बॉलीवुड फिल्मों में ड्रामा के साथ सबसे अधिक महत्व गाने का होता है. खासतौर से फिल्मों में गानों का ख्याल काफी रखा जाता है. इतिहास में कई फिल्में ऐसी है जिनके गाने कई पीढ़ियों के जेहन में है. गानों के मामले में बॉलीवुड ने कई रिकॉर्ड भी कायम किए हैं. क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड का सबसे लंबा गाना कौन सा है. अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों फिल्म का गाना 15 मिनट लंबा था. जिसका रिकॉर्ड आज भी है. आज हम आपको ब़ॉलीवुड के कुछ लंबे गानों की जानकारी देने जा रहे हैं.

अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
सबसे लंबे गाने की बात करें तो 2004 में आई फिल्म ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ का टाइटल सॉन्ग है. दो पार्ट में रिलीज हुए इस गाने की लेंथ करीब 15 मिनट है.

हम साथ-साथ हैं
सुनो जी दुल्हन, एक बात सुनो जी—हम साथ-साथ हैं फिल्म का गाना है. इस गाने की लैंथ 12 मिनट 11 सेकेंड थी. बड़जात्या की फिल्म ‘हम साथ- साथ हैं’ को रिलीज हुए 20 साल हो चुके हैं. ये फिल्म जब रिलीज हुई उसके बाद से ही ज्यादतर फैमली ने इस फिल्म को पूरे परिवार के साथ देखा होगा. सलमान खान, सैफ अली खान, मोहनीश बहल,तबू ,सोनाली बेंद्रे और करिश्मा कपूर जैसे मल्टी स्टारर ये फिल्म सहीं में एक ज्वाइट फैमली के परिवार की पूरा पैकज हैं.

एलओसी कारगिल
मैं कहीं भी रहूं, हर कदम हर घड़ी— गाना 10 मिनट 17 सेकेंड का है. एलओसी कारगिल फिल्म का ये गाना काफी पॉपुलर हुआ था. इस फिल्म में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार जैसे संजय दत्त, अजय देवगन, सैफ अली खान, सुनील शेट्टी,संजय कपूर, अभिषेक बच्चन, मोहनीश बहल, अक्षय खन्ना, नागार्जुन अक्कीनेनी, आशुतोष राणा, हैं. फिल्म ‘एलओसी कारगिल’ में कुल 32 एक्टर्स ने अहम किरदार निभाया था. वहीं अभिनेत्रियों में करीना कपूर, रानी मुखर्जी, ईशा देओल आदि मुख्य भूमिकाओं में थीं. फिल्म ‘एलओसी कारगिल’ (LOC Kargil) में 1000 सेना के जवान भी शामिल हुए थे. इस फिल्म का सेट और लोकेशन इतना बड़ा था कि शूटिंग के दौरान एक्टर्स का कहना था कि उन्हें ऐसा लग रहा था जैसे वे एक साथ 5 फिल्मों में काम कर रहे हैं.

बॉर्डर
संदेश आते हैं– बॉर्डर फिल्म के इस गाने ने बड़ी सुर्खियां बटोरी थी. आज भी ये गाना देशभक्ति की लिस्ट में काफी ऊपर है. गाने की अविध 10 मिनट 7 सेकेंड की है. साल 1997 में आई थी फिल्म बॉर्डर, जिसे डायरेक्ट किया था मशहूर डायरेक्टर जेपी दत्ता ने. बॉर्डर देशभक्ति का दूसरा नाम बन गई. फिल्म साल 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध पर आधारित थी. ये फिल्म आज भी नब्बे और अस्सी के दशक में पैदा हुए हर नौजवान के अंदर रोंगटे खड़े कर देने के लिए काफी है.

मोहब्बतें
सोणी सोणी अखियों वाली– गाना 9 मिनट 7 सेकेंड का है. यश राज बैनर में बनी फिल्‍म ‘मोहब्बतें’ को आज 17 साल पूरे हो चुके हैं. इस फिल्म के गानों से लेकर स्टोरी तक सब कुछ पर्फेक्ट था. शाहरुख-अमिताभ जैसे बड़े कलाकारों के बीच 6 न्यूकमर ने भी कमाल की एक्टिंग की थी. इस फिल्म के गाने आज भी आपको अपने प्यार की याद दिलाते होंगे. इस फिल्म से शाहरुख खान एक स्टाइल स्टेटमेंट बन गए थे. 17 साल पूरे होने पर जानिए इस फिल्म से जुड़ी ऐसी बातें जिसे जानकर आप भी हैरान होंगे. फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय के अलावा 6 न्यूकमर थे. इनमें शमिता शेट्टी और किम शर्मा से पहले करिश्मा कपूर और काजोल को ये रोल ऑफर किया गया था. लेकिन दोनों ने ही ये फिल्म रिजेक्ट कर दी थी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!