फीस वृद्धि के विरोध में आज डीपी कॉलेज का घेराव किया जाएगा

बिलासपुर. डीपी विप्र महाविद्यालय में स्वाध्याय (प्राइवेट) छात्रों की फीस में वृद्धि किए जाने पर आशीर्वाद पैनल द्वारा दिनांक 21/12/2020 को समय 1:00 बजे प्राचार्य का घेराव कर ज्ञापन सौपा जाएगा। संभाग के बड़े महाविद्यालय में से एक डीपी विप्र महाविद्यालय में बेतहाशा फीस वृद्धि की गई है ,जो की बहुत ही निंदनीय है स्वाध्याय (प्राइवेट) छात्रों के साथ दोहरी नीति अपनाते हुए महाविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र हित को दरकिनार करते हुए मनमाने तरीके से फीस में 3 गुना वृद्धि कर दी गई है। पहले बीए एवं बीकॉम में ₹500 सुविधा शुल्क के नाम पर लिए जाते थे जो कि अब बढ़ाकर ₹3000 कर दिए गए हैं । वही बीएससी में जहां 25 सो रुपए प्रायोगिक के शुल्क लिए जाते थे उसे बढ़ाकर अब 7300 कर दिया गया है जोकि नियमित विद्यार्थी के शुल्क के समान है । महाविद्यालय प्रशासन का यह निर्णय अस्वीकार्य है जिसका आशीर्वाद पैनल पुरजोर विरोध करता है जिस के तारतम्य में दिनांक 21/12/2020 को समय 1:00 बजे महाविद्यालय के प्राचार्य का घेराव किया जाएगा और उनसे शुल्क में हुए वृद्धि को हटाने के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसका जिम्मेदार महाविद्यालय प्रशासन स्वयं होगा।