October 25, 2020
फूल तोड़ने गई बच्ची के साथ दुष्कर्म कर 4 दिनों से फरार आरोपी को जंगल से गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. जिले के बरियों चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में 18 अक्टूबर की शाम नाबालिग फूल तोडऩे गई थी। तभी आरोपी 35 वर्षीय पंकज शुक्ला पिता प्रेमचंद वहां पहुंचा व बालिका को जबरन अपने घर ले गया जहा युवक ने उसके साथ बलात्कार किया । साथ ही यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी । पीडि़ता ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी परिजन को दी । इसके बाद परिजन ने 20 अक्टूबर को थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने धारा 376, 511, 506 व पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की खोजबीन शुरू की । इसी बीच 24 अक्टूबर को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को लुंड्रा, धौरपुर के बीच जंगल से गिरफ्तार किया ।
कार्यवाही में इनकी रही भूमिका
बरियो चौकी प्रभारी सुनील तिवारी, हिमेंद्र कुशवाहा, धोबसाय पैंकरा, रिंकू गुप्ता, मिथलेश पाठक, मुकेश गुप्ता, शिवलाल कुजूर, प्रदीप यादव, काशीराम भगत, अलमा तिर्की, साइबर सेल से मंगल सिंह, प्रदीप साना व अमित निकुंज शामिल रहे ।