फेडरर ने दिखाई दरियादिली, कोरोना पीड़ितों के लिए दिया 10 लाख स्विस फ्रैंक का दान


ज्यूरिख. स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर (Roger Federer) और उनकी पत्नी मिर्का ने कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से लड़ने के लिए 10 लाख स्विस फ्रैंक की धनराशि दान की है. 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि राशि स्विटजरलैंड के सबसे जरूरतमंद परिवारों में बांटी जाएगी. फेडरर ने अपने पोस्ट में कहा, ” यह सभी के लिए चुनौतीपूर्ण समय है और किसी को भी पीछे नहीं रहना चाहिए. मिर्का और मैंने ने निजी तौर पर स्विट्जरलैंड के सबसे कमजोर परिवारों के लिए दस लाख स्विस फ्रैंक दान करने का फैसला किया है. हमारा योगदान महज एक शुरुआत है. हम उम्मीद करते हैं कि अन्य लोग भी जरूरतमंद परिवारों की मदद करेंगे. हम मिलकर इस संकट से पार पा सकते हैं. स्वस्थ रहें.”

कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में अब तक करीब 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. यूरोप में कोविड-19 से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्विट्जरलैंड (Switzerland) में भी कोरोना वायरस के 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और यहां अब तक 153 लोगों की मौत हो चुकी है, इसके अलावा 131 लोग इस भयंकर बीमारी से निजात पा चुके हैं. सरकार ने लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!