फ्राड चिटफंड कंपनियों के बचाव में दे रहे भाजपा नेताओं के बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया


रायपुर. फ्रॉड चिटफंड कंपनियों के प्रॉपर्टी को बचाने भाजपा नेताओं द्वारा कि जा रही बयानबाजी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि जिला प्रशासन फ्रॉड चिटफंड कंपनियों की प्रॉपर्टी कुर्क कर एक लाख निवेशकों को 500 करोड़ लौटाने जा रही है। ऐसे में चिटफंड कंपनियों के संरक्षक रहे भाजपा और भाजपा नेताओं के पेट में दर्द होना स्वाभाविक है। पूर्व मुख़्यमंत्री डॉ रमन सिंह एवं भाजपा नेताओं के संरक्षण में ही तो छत्तीसगढ़ के गलीगली में चिटफंड कंपनियां खुली थी। चिटफंड कंपनियों के उद्घाटनकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह उनकी धर्मपत्नी वीणा िंसह एवं पुत्र अभिषेक सिंह सहित भाजपा के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता तो ही थे। चिटफंड कंपनियों ने छत्तीसगढ़ के भोले भाले सब्जी विक्रेता, होटल व्यवसायी दुकानदार, रिक्शा चालकगृहणी, किसान, नौजवान, मजदूरों को लूटा। चिटफंड कंपनियों की कैंची पकड़े उद्घाटन करते भाजपा नेताओं की फीता काटते हुये तस्वीरों को दिखा दिखा कर जनता को लूटा था। आम जनता ने भाजपा नेताओं की फूल माला पहने हुये रंगीन तस्वीरें देखकर सत्ताधारी दल पर भरोसा कर चिटफंड कंपनियों में पैसा जमा कराया था। चिटफंड कंपनियों ने भाजपा नेताओं की शह पर आम जनता की गाढ़ी कमाई को लूटा। इस लूट में भाजपा के नेताओं भी शामिल थे। ऐसे में जब राज्य सरकार लुटेरे चिटफंड कंपनियों की प्रॉपर्टी कुर्क कर निवेशकों को पैसा लौटा रही है तो चिटफंड कंपनियों के संरक्षकों को तकलीफ लाजमी है।  प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि फरार चिटफंड कंपनियों में जमा निवेशकों के पैसे को लौटाने के लिए लगातार कांग्रेस पार्टी ने सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष किया। अब सरकार बनने के बाद चिटफंड कंपनियों के प्रॉपर्टी को कुर्क कर निवेशकों को पैसा लौटाने की प्रक्रिया शुरू हुई है। ऐसे में भाजपा नेताओं के पेट में दर्द होने से स्पष्ट है कि दाल में कुछ काला नहीं बल्कि पूरी दाल ही काली है। चिटफंड कंपनियों के फ्राड के पैसे से ही भाजपा के नेता फलते फूलते थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!