फ्रेंडली क्रिकेट मैच में महाप्रबंधक एकादश टीम रही विजेता

बिलासपुर.अपने कार्यक्षेत्रों में टीम भावना को और अधिक मजबूत करने एवं समन्वय को और अधिक ऊँचे स्तर पर ले जाने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री गौतम बनर्जी द्वारा एक अनूठी पहल के तहत फ़्रेंडली क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में महाप्रबंधक एवं अपर महाप्रबंधक की कप्तानी में ‘महाप्रबंधक एकादश’ एवं ‘अपर महाप्रबंधक एकादश’ की दो टीमे बनी । दोनों टीमों में मुख्यालय एवं बिलासपुर रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों सहित सभी अधिकारियों ने भाग लिया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गौतम बनर्जी, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं विशिष्ट अतिथि श्री प्रमोद कुमार, अपर महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की गरिमामयी उपस्थिति में यह प्रतियोगिता संपन्न हुई । प्रतियोगिता की शुरुआत में श्री गौतम बनर्जी, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने रेलवे एवं इस क्षेत्र के ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों, जिन्होने अपनी खेल प्रतिभा के माध्यम से देश एवं विदेशो में इस क्षेत्र को गौरवान्वित किया है उनसे भी भेंटकर उनका मनोबल बढ़ाते हुए उनका उत्साहवर्धन कर अपनी शुभकामनाएँ दी ।

आज आयोजित फ़्रेंडली क्रिकेट प्रतियोगिता में सर्वप्रथम टास जीतकर अपर महाप्रबंधक एकादश की टीम ने बैटिंग की ।  महाप्रबंधक एकादश की टीम 164 रन बनाकर विजेता एवं अपर महाप्रबंधक एकादश की टीम 156 रन बनाकर उप विजेता रही । इस प्रतियोगिता में बेस्ट फील्डर श्री सुखबीर सिंह, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, बेस्ट बॉलर श्री अंकुर बनर्जी, बेस्ट बैट्समैन श्री प्रकाश ए एवं इस मैच के मैन ऑफ द मैच पंकज शर्मा रहे ।

प्रतियोगिता के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याणकारी संगठन (सेक्रो) की अध्यक्षा श्रीमती इन्दिरा बनर्जी सहित अन्य सदस्याएं भी उपस्थित थी एवं प्रतियोगिता के अंतिम चरण में उन्होने भी सांकेतिक मैच खेला ।

इस अवसर पर श्री एसएन दुबे जी प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर एवं अध्यक्ष खेल संघ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सभी विभागाध्यक्ष, अध्यक्षा (सेक्रो), श्रीमती इंदिरा बनर्जी एवं अन्य सदस्याएं, मंडल रेल प्रबंधक, बिलासपुर सचिव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे श्री हिमांशु जैन, उप महाप्रबंधक (सा.) एवं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री साकेत रंजन एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!