November 21, 2020
बंदर के काटने से युवक घायल, स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती
बिलासपुर. बंदर के काटने से एक युवक घायल हो गया था। जिसे डायल112 की टीम ने अस्पताल पहुँचाया। डायल112 से मिली जानकारी अनुसार दिनांक 19.11.2020 के लगभग 04.30 बजे दोपहर डायल 112 कमाण्ड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई की जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही थाना मरवाही क्षेत्रांतर्गत ग्राम रटगा बरटोला में एक व्यक्ति को बंदर ने काट लिया है। सूचना पर डायल 112 मरवाही ईगल 01 को तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना किया गया। डायल 112 की टीम घटना स्थल पहुॅची जहाॅ पीड़ित विसनाथ पोट्टाम पिता कैलाश पोट्टाम उम्र 30 साल निवासी रटगा बरटोला को बंदर ने काट लिया था। डायल 112 की टीम के द्वारा आहत को ईआरव्ही वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मरवाही ले जाकर भर्ती कराया गया। इस कार्यवाही में आरक्षक 111 जयप्रकाश पंद्राम एवं चालक कृष्णा सलाम का सराहनीय योगदान रहा।