September 23, 2019
बकाया वेतन और अन्य मांगों के लिए UP में आज एंबुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल

लखनऊ. बकाया वेतन और अन्य मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के कई जिलों में सरकारी एंबुलेंस सेवा (Ambulance) आज ठप है. 102 और 108 सरकारी एंबुलेंस सेवा के कर्मचारी आज कानपुर, सिद्धार्थनगर समेत अन्य जिलों में आज हड़ताल पर हैं. ये कर्मचारी 108 और 102 एंबुलेंस सेवा का संचालन कर रही कंपनी के खिलाफ आज हड़ताल कर रहे हैं. इससे प्रदेश भर के अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंच रहे मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है. सरकारी एंबुलेंस सेवा का संचालन करने वाली कंपनी के खिलाफ ये कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं. उनका कहना है कि कंपनी उनका शोषण करती है. इन लोगों को 3 महीने का बकाया वेतन भी नहीं मिला है.