बच्चों के बेहतर भविष्य हेतु सभी विभाग आपस में तालमेल बैठाकर कार्य करें : कलेक्टर

बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. बच्चों के संरक्षण व अधिकार को लेकर जिला स्तरीय बाल संरक्षण समिति, बाल कल्याण समिति तथा जेल निरीक्षण/सत्यापन समिति बलरामपुर की त्रैमासिक बैठक संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बच्चों के संरक्षण हेतु किशोर न्याय अधिनियम 2015, पॉस्को अधिनियम 2012, दत्तक ग्रहण तथा बच्चों के स्पॉन्सरशीप तथा फोस्टर केयर की विस्तृत जानकारी दी। जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि जिले में संचालित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रेडल बेबी सेंटर की स्थापना महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा की गई है तथा जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्रेडल बेबी सेंटर का स्थापना किया जाना शेष है, जिसे लगाने हेतु कलेक्टर द्वारा स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया।

बैठक में बाल विवाह के रोकथाम हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कर जागरूक किये जाने तथा सूचना प्राप्त होने पर पुलिस विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर बाल विवाह रोकने हेतु निर्देशित किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों को वैधानिक रूप से गोद लेने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि बाल कल्याण समिति बलरामपुर के कुछ प्रकरण श्रम विभाग, पुलिस विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग से प्रतिवेदन अप्राप्त होने के कारण लंबित हैं, जिस पर संबंधित विभाग को प्रतिवेदन जमा करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये। कलेक्टर  श्याम धावड़े द्वारा सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि बच्चों के बेहतर भविष्य हेतु सभी विभाग आपस में तालमेल बैठाकर कार्य करें।  बैठक में अपर कलेक्टर  विजय कुजूर, मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, उप संचालक समाज कल्याण विभाग, समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), मुख्य नगरपालिका अधिकारी बलरामपुर, श्रम निरीक्षक, जिला बाल संरक्षण इकाई के समस्त अधिकारी/ कर्मचारी तथा चाईल्ड लाईन की टीम उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!