March 4, 2020
बजट में बेरोजगारी भत्ता, शराबबंदी जैसे अनेक वायदे नदारद : अमर
बिलासपुर. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, यह बजट निराशाजनक बजट है। इस बजट में सरकार की कोई सोच दिखाई नहीं दे रही है, पेश किये गये बजट में बेरोजगारी भत्ता, शराबबंदी जैसे अनेक वायदे नदारत है। श्री अग्रवाल ने कहा कि, किसी भी सरकार का पंूजीगत व्यय बढ़ता है, विकास का पैमाना होता है। इस सरकार में पूंजीगत व्यय घट रहा है, राजस्व व्यय बढ़ रहा है, जिससे आगे छत्तीसगढ़ पिछड़ता हुआ चला जाएगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि, यह सरकार किसानों के साथ छलावा कर रही है। जब सरकार ने किसानों को 2500 रूपये देने की घोषणा की थी, उस समय समर्थन मूल्य 1700 रूपये था एवं बोनस 800 रूपये मिलता था, अब 1800 रूपये समर्थन मूल्य में 700 रूपये बोनस हो जाएगा और यह बोनस लगातार आने वाले सालों में कम होता जाएगा। सरकार रकबा घटाकर किसानों को आर्थिक क्षति पहुंचा रही है। इस सरकार की कोई भी आर्थिक सोच नहीं है तथा इस बजट से तय है कि, छत्तीसगढ़ विकास की दृष्टिकोण से पिछड़ता चला जाएगा।