समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक बचाव एवं राहत कार्य के लिए 147 सदस्यीय दल को भेजा गया है और मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिशें जारी हैं. गौरतलब है कि कोरोना वायरस से इंसानों में संक्रमण की शुरुआत पिछले साल दिसंबर में चीन के ही वुहान शहर में हुई थी और अब तक इससे पूरी दुनिया में करीब 3,500 लोगों की मौत हो चुकी है.
March 8, 2020
बड़ा हादसा! चीन में कोरोना के 70 मरीजों से भरी इमारत ढही, अब तक 33 लोग बचाए गए
बीजिंग. चीन के क्वांझू शहर में एक होटल ढहने से करीब 70 लोग ढह गए. 80 कमरे वाले इस बहुमंजिला होटल में कोरोना (coronavirus) के मरीजों का इलाज चल रहा था. इस होटल को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के अस्थायी अस्पताल बनाया गया था.
होटल के मलबे से अब तक 33 लोगों को निकाल लिया गया है. रिपोर्ट के अनुसार यह हादसा शनिवार को स्थानीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे हुआ. हादसा होते ही कोहराम मच गया और तत्काल राहत एवं बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया. इस अस्थाई अस्पताल में वे लोग भी भर्ती थे, जो कोरोना मरीजों के संपर्क में आए थे.