‘बधाई हो’ के सीक्वल से हुई आयुष्मान खुराना की छुट्टी, इस एक्टर ने छीनी फिल्म


नई दिल्ली. फिल्म ‘बधाई हो’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला और अब खबर है कि इसका सीक्वल बनने जा रहा है. लेकिन हैरानी की बात ये इसके सीक्वल में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) नहीं, बल्कि राजकुमार राव (Rajkumar Rao) लीड रोल में होंगे. इससे पहले आई फिल्म में आयुष्मान खुराना थे और उनकी भूमिका को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था. ये फिल्म साल 2018 में आई थी, जिसके निर्देशक अमित शर्मा थे. हालांकि फिल्म के सीक्वल का निर्देशन हर्षवर्धन कुलकर्णी कर रहे हैं.

एक्ट्रेस की बात करें, तो फिल्म में राजकुमार राव के साथ भूमि पेडनेकर नजर आएंगी. आयुष्मान खुराना और नीना गुप्ता स्टारर ‘बधाई हो’ में सान्या मल्होत्रा नजर आई थीं. फिल्म में नीना गुप्ता ने आयुष्मान की मां का किरदार निभाया था और इसकी कहानी अनप्लांड प्रेग्नेंसी के बारे में थी. सीक्वल में भूमि पीटी टीचर के रोल में नजर आएंगी. वहीं राजकुमार दिल्ली के एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में होंगे.

पिछले साल फिल्म ‘बधाई हो’ को नेशनल अवॉर्ड मिला था. ये एक 25 साल के लड़के नकुल की कहानी थी, जो अपनी मां की प्रेग्नेंसी के बारे में सुनकर शॉक्ड हो जाता है. फिल्म के सीक्वल को लेकर भूमि पेडनेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि अब तक जितनी भी स्क्रिप्ट्स मेरे सामने आई है, ये उन सबमें अच्छी है. स्किप्ट पढ़ते ही फिल्म के लिए मैंने हां कर दी थी. फिल्म में मेरा कैरेक्टर बहुत स्ट्रॉन्ग है और इंडिपेंडेंट है. ‘बधाई हो’ के सीक्वल की शूटिंग जून में शुरू होगी. फिल्म अगले साल 2021 में रिलीज हो सकती है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!