बलरामपुर में गरीब साहू परिवार की बेटी को दी गई श्रद्धांजलि
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. जिले के वाड्रफनगर में बेटी गुड़िया साहू को दिया द्वीप प्रज्वल्लित कर नम आँखों से दिए श्रद्धांजलि , साथ ही वहा के पुलिस प्रशासन को मृतिका के परिवार से किये दूर- ब्यवहार पर घोर निंदा किये ।
गौरक्षा मण्डल छत्तीसगढ़ से आशीष दुबे के द्वारा पत्रकारो से चर्चा के द्वारा यह बताया गया की नाबालिक लड़की गुड़िया साहू (नाम बदला हुआ ) का वाड्रफनगर के राजीव गाँधी चौक पर श्रद्धांजिल कार्यक्रम करने के पश्च्यात हम सभी उसको न्याय दिलाने हेतु संकलिप्त हुए । साथ ही देश में लगातार हो रहे इस तरह के घटनाओ पर उन्होंने यह भी कहा की अगर समय रहते सभी सजग नहीं होते है तो आने वाले दिनों में भारतवर्ष में किसी लड़की, बच्ची या औरत की इज्जत लूटना और उसकी जघन्य तरीके से हत्या बिल्कुल सामाजिक कार्य में गिना जाएगा और सारे राजनितिक पार्टियां और पूलिस हो या महिला बाल उत्पीड़न आयोग या गृह मंत्रालय और इनके नाम पर चल रहे एनजीओ और टुकरे – टुकरे गैंग से जुड़े सामाजिक कार्यकर्त्ता ये सभी इसके लिए बलात्कारियो को सम्मान और इनाम का आयोजन करवाया करेंगे और अपनी माँ बहनो को भी उन बलात्कारियो के यहाँ हफ्ते हफ्ते भर भेज कर खुश हुआ करेंगे ये मैं नहीं साहू समाज की ये नाबालिक लड़की की तस्वीर कह रही है जो बेचारी उन हरामियो के हाथो बेदर्दी से बारी बारी से नोची गई और साथ ही कमीनों ने इसे मारकर अलग-अलग टुकड़ों में काट कर झाडियों में फेंक दिया और अब अपराधी बड़े आराम से पूलिस के दया में घूम रहे हैं । घटना ठीक 2 महीने पहले 18 जुन मध्यप्रदेश की है । छत्तीसगढ़ के सूरजपर जिले के बिहारपुर से करीब 8 किलोमीटर दुरी पर मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में बसा हुआ गांव है मकरोहर वहीं का मामला है ।
जहाँ नाबालिग लड्की को गाँव के ही आलम अंसारी तथा अन्य और साथियों के द्वारा अपहरण कर उठा ले गए और बारी बारी से 1 हफ्ते तक इस भोली मासूम को नोचते रहे ये सभी मामला जुन महिने में ही हुआ है उसके बाद 18 जुन को लड़की के पिता रिपोर्ट दर्ज कराने पुलिस चौकी सासन शिवपहरी गए तो वहाँ से इन्हें भगा दिया गया , फिर ये दुबारा 3 दिन बार गए तो वहा पर पदस्थ मुन्शी ने इनसे बद्त्मीजी करके अभद्र बोलकर भगा दिया और नामजद मामला लिख लिए । जैसा कि मृतिका के पिता ने बताया बाद में मकरोहर पहाड़ी के पास इस लड़की का कन्काल कपड़ो में लपेटा हुआ मिला जिसे उनके पिता ने पहचान लिया , उसके बाद पुलिस ने औपचारिकता पूरी करने और मामला दबाने के लिए चौकी इंचार्ज और कुछ सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया और आलम अंसारी को हिरासत में लेकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया 2 महीने से जिला बलरामपुर /वाड्रफनगर विभिन्न हिन्दू संगठनो तथा गौ रक्षा समूह के लोगो के द्वारा आरोपियों के उपर नजर इनके हर एक स्टेप पर है । आरोपियों पर कानूनी कारवाई तो छोड़ दिजीये मामला तक सही से दर्ज नहीं हुआ है । ये घटना भी प्रियंका रेड्डी जैसी ही है । मगर यहाँ सामाजिक कार्यकर्ता और नेता पक्ष विपक्ष सब चुप । जल्द ही सबक न दिया गया तो कल को न जाने और कितने गुड़िया साहू और प्रियंका रेड्डी और निर्भया जैसी घटना घटेगी। इसलिए इस बहन को न्याय दिलाने के लिए विश्वहिन्दु परिषद, हिंदू युवा मंच छत्तीसगढ़ और गौरक्षा मंच छत्तीसगढ़ समेत सभी हिंदू संगठन कुछ दिनो के अन्दर सिंगरौली-बैढ़्न पूलिस के खिलाफ सड़को पर उतरकर बड़ा देशव्यापी आन्दोलन करेंगे और सभी आरोपियों के फाँसी की मांग करेंगे और आरोपियों को बचाने वाले सफेदपोश नेताओं को भी सामने लाएंगे । यदि आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो बहुत जल्द देशव्यापी आन्दोलन होगा जिसका जिम्मेदार सोया हुआ कानुन और प्रशासन खुद होगा ।