पार्सल ऑफिस में रखे गए सामानों की 10 सितम्बर को होगी खुली नीलामी

बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा पार्सल ऑफिस में रखे हुए असंबद्ध एवं गैरसुपुर्द उपयोगी सामानों की खुली नीलामी समय-समय पर की जा रही है। इसी संदर्भ में सामानों की अगली खुली नीलामी दिनांक 10 सितम्बर 2020 गुरूवार को प्रातः 10 बजे से बिलासपुर स्टेशन के पार्सल ऑफिस में किया जाएगा। नीलामी की जाने वाली सामानों में मोबाइल एडाप्टर व कवर, गर्ल्स ड्रेस मटेरियल, सायकल, प्लास्टिक सेनेटरी बाक्स, सफर बैग, वाशिंग मशीन जैसे उपयोगी सामान शामिल हैं। इच्छुक कोई भी व्यक्ति इस खुली नीलामी में भाग ले सकते हैं। रेलवे प्रशासन इच्छुक व्यक्तियों से आग्रह करता है कि वे इस खुली नीलामी में भाग लेने हेतु निश्चित परिचय-पत्र (आईडी) के साथ दिनांक 10 सितम्बर 2020 गुरूवार को प्रातः 10.00 बजे से पहले बिलासपुर स्टेशन के पार्सल ऑफिस में उपस्थित होवें।  नीलामी में भाग लेने वालों को कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु केन्द्र सरकार द्वारा जारी प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य होगा। सेनीटाइजेशन तथा थर्मल स्क्रीनिंग में लक्षणरहित पाये गये व्यक्ति ही इसमें भाग ले सकेंगे। नीलामी के दौरान सभी को सामाजिक दूरी के नियम (दो गज की दूरी) का पालन करना होगा साथ ही मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
बलौदा फाटक आवश्यक रखरखाव के लिए हुआ बंद : रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत नैला जांजगीर-अकलतरा स्टेशनों के मध्य किमी. 677/02-04 पर स्थित मानव सहित समपार संख्या 354 (बलौदा फाटक) को, दिनांक 09 (बुधवार) व 10 सितम्बर (गुरूवार) 2020 को प्रातः 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक मरम्मत कार्य हेतु सड़क यातायात के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। उक्त समपार पर मरम्मत कार्य के दौरान यातायात के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पास में ही  किमी. 677/29-678/01 पर स्थित (RUB)रोड़ अंडर ब्रिज से उपलब्ध है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!