बसंत पंचमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया
भोपाल. आदर्श योग आध्यात्मिक केन्द्र स्वर्ण जयंती पार्क में पानी के कुंड के पास कोलार रोड भोपाल पर योग साधको एवं प्रकृति प्रेमीजन द्वारा बसंत पंचमी महोत्सव धूमधाम से सामूहिक योग अभ्यास करते हुए मनाया गया | समय सुबह 8 से 9 बजे तक साधकों ने सभी के लिए स्वस्थ एवं सुखी जीवन के लिए प्रार्थना की |
सभी अच्छी शिक्षा स्वास्थ्य प्राप्त करें | प्रमुख रूप से योग गुरु महेश अग्रवाल, संतोष, श्रीमती शिप्रा जैन सहित योग साधक उपस्थित थे | इस अवसर पर सभी को विद्या की देवी सरस्वती की प्रतिमा भेट की गई | योग गुरु महेश अग्रवाल ने कहा कि नई विद्या सीखने की शुरुआत के लिए सबसे अच्छा दिन वसंत पंचमी है |
देवी सरस्वती विद्या की देवी है और विद्या को सभी प्रकार के धन में सर्वश्रेष्ठ माना गया है | विद्या से ही सभी तरह की सुख – सुविधा और धन -संपत्ति प्राप्त की जा सकती है | योग करने से आत्मविश्वास बढ़ता है एवं जीवन में अनुशासन व्यक्ति को परिवार समाज एवं देश के लिए सेवा के लिए तैयार करता है |