बसंत विहार चौक में एवं जूम ऐप के माध्यम से यातायात जागरूकता कार्यक्रम


बिलासपुर. सड़क सुरक्षा माह के 18वे दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश अनुसार यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्थानीय वसंत विहार चौक में तथा “जूम ऐप” के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों तथा दुर्घटनाओं के कारण व बचाव संबंधी जानकारी दी गई।  आज के इस कार्यक्रम आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रोहित बघेल एवं उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) सत्येंद्र पांडे ने बताया कि दोपहर 2:30 से 3:00 के मध्य से ग्रुप से जुड़े हुए लगभग 148 लोगों को यातायात पुलिस के आरक्षक डाकेश्वर साहू , सड़क सुरक्षा समिति आयोजन समिति के अशोक श्रीवास्तव, कु0 अनु कश्यप तथा रेडियो ऑरेंज की आरजे फिजा, रेडियो एफएम तड़का के आरजे कु0 संस्कृति तथा माय एफएम 94.30 आरजे कु0 नूपुर ने ग्रुप में यातायात से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा कार्यक्रम दौरान ग्रुप में यातायात संबंधी प्रश्न उत्तर भी किया गया जिसका अधिकांश लोगों ने सही जवाब दिया।

इसी क्रम में सरकंडा क्षेत्र में वसंत विहार चौक पर जिला रोड सेफ्टी सेल की टीम के उप निरीक्षक उमा शंकर पांडे , आरक्षक शैलेंद्र सिंह तथा आरजे  संस्कृति सहित निरीक्षक श्री प्रमोद किस्पोट्टा थाना प्रभारी यातायात तिफरा एवं थाना प्रभारी यातायात सरकंडा के श्री राकेश चौबे द्वारा उपस्थित लोगों को यातायात से जुड़ी हुई जानकारी तथा सड़क में ध्यान रखने योग्य बातें बताई साथ ही इस अवसर पर यातायात के आरक्षक शैलेंद्र सिंह द्वारा यातायात शिक्षा पर आधारित “पैरोडी सॉन्ग”  “दुर्घटना और कुछ भी नहीं हम सब की मनमानी है” एवं देश भक्ति गीत तथा कु0 रुचिका द्वारा भी देशभक्ति गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी।

इस प्रस्तुति के समय चौक में बड़ी  संख्या में आम जनता एवं कॉलोनी वासियों ने गीत के माध्यम से यातायात जागरूकता एवं यातायात शिक्षा प्राप्त किए।साथ ही आज कोटा में लर्निंग लाइसेंस का शिविर तथा पुलिस परेड मैदान में लर्निंग लाइसेंस ,वाहन बीमा एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसका आयोजन लगातार जनहित में किया जावेगा।इसी कड़ी में दिनांक 5 फरवरी को सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था पर आधारित “स्लोगन एवं पोस्टर पेंटिंग” स्कूल एवं कॉलेज के बच्चों द्वारा घर से ही तैयार कर यातायात कार्यालय सत्यम चौक पर शाम 5:00 बजे तक जमा किया जावेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!