बस्तर दशहरा 2020 में फूल रथ का गोल बाजार जगदलपुर में परिक्रमा हेतु रथ खींचने के लिए जगदलपुर तहसील के 32 ग्रामों तथा तोकापाल तहसील के 4 ग्रामों के व्यक्ति स्थ प्रचालन हेतु आते है। विश्व प्रसिद्ध दशहरा में इस वर्ष कोरोना के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सामाजिक दूरी के साथ फूलरथ को गोल बाजार में 18 से 23 अक्टूबर 2020 तक रथ प्रचालन का निर्णय लिया गया है। उक्त सभी दिवसों में सभी 36 ग्रामों से रथ प्रचालन करने वाले 400 श्रद्धालु व्यक्ति जगदलपुर में उपस्थित होंगे। प्रति ग्राम 15 व्यक्ति लाने का निश्चित लक्ष्य है। रथ प्रचालन हेतु युवा श्रद्धालुओं को चिंहित किए जाने के लिए सम्बंधित ग्रामों के पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव और कोटवारों का दल गठित किया गया है। जो कि 14 अक्टूबर 2020 को सांय 4.00 बजे तक रथ प्रचालन हेतु युवा श्रद्धालुओं को चिंहित कर अनुविभागीय दण्डाधिकारी, जगदलपुर के कार्यालय में प्रस्तुत करेंगें ताकि रथ प्रचालन किये जाने के दो दिन पूर्व उनका कोरोना निगेटिव होना सुनिश्चित किया जा सके व उन्हे 02 दिवस तक होम आइसोलेसन में रखा जा सके। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष जो व्यक्ति ग्रामवार चिंहित करते हुए सूचीबद्ध किए जायेंगे उन्हे पास प्रदाय किया जावेगा व प्रतिदिन उन्ही व्यक्तियों से रथ परिचालन में सहभागिता होगी। चिंहित व्यक्ति को रथ खीचने की समयावधि में अपने गृह निवास जाने की अनुमति नही होगी। उन्हे निर्धारित आवासीय परिसर में रूकना अनिवार्य होगा, जहां उन्हे समिति की ओर से भोजन उपलब्ध कराया जावेगा। इसके लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, जगदलपुर व्हाय.के. पटेल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
बस्तर दशहरा: पूजा-विधान एवं रीति-रिवाज के लिए एसडीएम जगदलपुर करेंगे पास जारी
जगदलपुर। बस्तर दशहरा का कार्यक्रम इस वर्ष 16 से 31 अक्टूबर तक सम्पन्न होना है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाया के लिए दशहरा उत्सव समिति द्वारा पूजा विधान एवं रीति-रिवाज के साथ दशहरा पर्व को सांकेतिक रूप से सम्पन्न करने का निर्णय लिया गया है। दशहरा से संबंधित कार्यक्रमों में पूजा-विधान एवं रीति-रिवाज से सम्बंधित व्यक्ति तथा पासधारी व्यक्ति ही सम्मिलित हो सकेंगे। जिला प्रशासन ने पास जारी करने के लिए अनुविभागीय दण्डालिकारी जगदलपुर जी.आर.मरकाम (7746039013), सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में अधीक्षक भू अभिलेख श्रीमती करिश्मा दुबे (7722870906) को बनाया गया है। इनके सहायता के लिए भू-अभिलेख शाखा के नौ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। टीम द्वारा पूजा विधान एवं रीति-रीवाज से जुड़े व्यक्ति तथा अति-विशिष्ट व्यक्तियों को ही पास जारी करने की कार्यवाही की जाएगी। पास जारी करवानेे के लिए व्यक्तियों को प्रत्येक विधान से संबंधित पूजा विधान व रीति रिवाज सम्पन्न करने वालांे की सूची तथा अन्य विशिष्ट व्यक्ति जिनका संबंधित पूजा विधान में सम्मिलित होना आवश्यक है, की सूची कम से कम दो दिवस पूर्व तहसीलदार के माध्यम से अनुविभागीय दण्डाधिकारी, जगदलपुर की टीम को उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही सूची के साथ पासपोर्ट साईज की दो फोटो भी उपलब्ध करवाना होगा।
रथ प्रचालन हेतु युवा श्रद्धालुओं को चिंहित करने के लिए दल गठित