बहुत ही फिल्मी है क्रिकेटर एबी डिविलियर्स की Love Story, भारत से भी है गहरा नाता
नई दिल्ली. क्रिकेट (Cricket) की दुनिया में एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) एक बहुत बड़ा नाम हैं. उन्हें दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है. एबी अपने खेल में जितने आक्रामक हैं, अपनी रियल लाइफ में उतने ही शर्मीले हैं. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कैप्टन एबी डिविलियर्स की प्रेम कहानी एक दम फिल्मी है.
उनकी लव स्टोरी भले ही साउथ अफ्रीका में शुरू हुई लेकिन उसे अंजाम इंडिया में मिला. अब आप सोच रहे होंगे कि भला एबी की प्रेम कहानी से भारत का क्या लेना देना है. जनाब, दरअसल, एबी ने अपनी गर्लफ्रेंड को इंडिया में ताजमहल के सामने प्रपोज किया था. आज की इस स्टोरी में हम आपको एबी डिविलियर्स की इस अनोखी और पूरी तरह फिल्मी लव स्टोरी के बारे में बताएंगे.
एबी अपनी निजी जिंदगी में बेहद शर्मीले हैं. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वो जिस लड़की को पसंद करते थे यानि जिस लड़की से उन्हे लव एट फर्स्ट साइट हुआ वो उससे खुद बात करने की हिम्मत ही नहीं जुटा पाए, उससे बात करने के लिए उन्हें अपनी मां की मदद लेनी पड़ी थी. आपको बता दें कि जब एबी 23 साल के थे तब वो क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम बना चुके थे, उस दौरान डेनियल स्वर्ट से उनकी पहली मुलाकात अपने पिता के फार्म हाउस पर हुई थी, क्योंकि दोनों की फैमिली एक-दूसरे को पहले से जानती थी.
उस फंक्शन में एबी ने डेनियल को पहली बार देखा और पहली बार देखते ही वो उनपर अपना दिल हार बैठे. हालांकि उस वक्त वो इतने नर्वस हो रहे थे कि हिम्मत ही नहीं जुटा पाए कि डेनियल से उनका नंबर ले सकें और उनसे बात करके अपने दिल का हाल बता सकें. एबी इतने शर्मीले थे कि उस फंक्शन में उन्होंने डेनियल को सिर्फ हैलो के अलावा कुछ नहीं कहा. फिर उन्होंने इसके लिए अपनी मां की मदद ली, मां ने बेटे का हाल समझते हुए डेनियल से बात की और उनका नंबर लिया.
उसके कुछ समय बाद दोनों की मुलाकात एबी के भाई की शादी के फंक्शन में हुई, जहां डेनियल ने एक गाना भी गाया था, उनकी आवाज सुनकर एबी उन्हें दिल ही दिल में और ज्यादा चाहने लगे और उसी वक्त उन्होंने ये तय कर लिया कि अपनी पूरी जिंदगी बस इसी के साथ बितानी है. इस मुलाकात के बाद दोनों में बातचीत होने लगी और डेनियल को भी एबी से प्यार हो गया.
भले ही दोनों की पहली मुलाकात और मोहब्बत उनके देश में हुई लेकिन उनके प्यार को अंजाम भारत के आगरा में मिला. इस बात का जिक्र डिविलियर्स ने अपनी किताब, एबी- द ऑटोबायोग्राफी में भी किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे वो आईपीएल 2013 के शुरू होने से पहले डेनियल स्वर्ट को ताजमहल लेकर गए थे. एबी ने प्यार की सबसे बड़ी निशानी यानि ताजमहल के सामने घुटने पर बैठकर डेनियल को शादी के लिए प्रपोज किया था, जिसके बाद डेनियल और डिविलियर्स की शादी 30 मार्च 2013 को बड़े ही धूम धाम से हुई थी. आज दोनों एक बच्चे के माता-पिता बन चुके हैं और दोनों अपनी फैमिली में बेहद खुश हैं.