बांग्लादेश में जड़ें मजबूत करने में जुटा ISIS, बनाई नई विंग, कर सकता है बड़ा हमला
ढाका. आतंकी संगठन आईएसआईएस बांग्लादेश (Bangladesh) में अपनी जड़ें मजबूत करने में लगा है. बांग्लादेश की खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, आईएसआईएस की बांग्लादेश विंग ईद-उल-अजहा (Eid-ul-Azha) से पहले अपनी नई विंग की घोषणा कर सकती है, जिसका नाम ‘बंगाल उलायत’ होगा.
कुछ बड़ा करने की साजिश
इंटेलिजेंस यूनिट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमें इनपुट मिले हैं कि ISIS अपनी नई विंग की घोषणा करते समय किसी बड़ी आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए हमने अपनी विशेष यूनिट सहित अपनी सभी इकाइयों को सतर्क कर दिया है और सभी एहतियाती कदम उठा रहे हैं.
खामोश हैं टेलीग्राम चैनल
हालांकि, अल मुर्सलत (Al Mursalat) और एट तमकिन ( At Tamkin) जैसे बंगला आईएसआईएस से जुड़े टेलीग्राम चैनल, जो विंग से जुड़े संदेश और घोषणाओं की जानकारी देते हैं, इस साल मार्च से निष्क्रिय बने हुए हैं. पिछले चार महीनों से उनकी तरफ से कोई पोस्ट भी देखने को नहीं मिली है.