July 29, 2020
बांध में डूबने से नवयुवक की गई जान
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत लोधी निवासी बंछराज उरांव व उसका साथी घर में काम करके दोपहर के वक्त घर से निकलकर गांव में ही बने जल संसाधन विभाग के बांध में नहाने के वक्त पानी को पार करने की शर्त पर उतर गया जो बांध के बीच धार में जाकर डूब गया जहां उसकी डूबने से मौत हो गई , मौत उपरांत 24 घंटे तक उसका शव बांध में ही डूबा रहा परिजनों की सूचना पर चौकी प्रभारी वाड्रफनगर के द्वारा इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू को दी गई जिनके मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी बसंतपुर राजकुमार लहरे के नेतृत्व में बलरामपुर से स्पेशल गोताखोरों को बुलाया गया गोताखोरों के सहयोग से मृतक के शव को बांध से बाहर निकालने में सफलता प्राप्त हुई इधर मृतक के शव को देखकर परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है वही शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु वाड्रफनगर सिविल अस्पताल शव को भेजा गया ।