बाइक की आमने सामने टक्कर में दो लोगों की गई जान
बलरामपुर. जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कनकपुर व महावीरगंज के बीच जंगल में आमने सामने दो बाइक में भिड़ंत हुई जिसमें 5 लोग सवार थे तो की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिए. टक्कर इतनी जबरदस्त हुई थी की इनको बचाने तक का भी मौका नहीं मिला. राहीगरों की मदद से सभी को रामानुजगंज हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने 2 को मृत घोषित कर दिया. प्रथम दृष्टि में मौत का कारण चालकों के द्वारा हेलमेट ना पहनना नजर आता है. यदि वाहन चालक हेलमेट का उपयोग करते तो शायद इनके जान बच जाती. आए दिन सड़कों में बगैर हेलमेट बाइक चालकों को गुजरते देखा जा सकता है. नावाडीह व विजयनगर के हैं दोनों मृतक विनोद मराबी नावाडीह के रहने वाले हैं. वही श्रवण ओइके पेशे से शिक्षक हैं जो ग्राम विजयनगर के हैं. पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा व पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं दुर्घटना में हुई मौत को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मौके पर क्षेत्रीय विधायक बृहस्पति सिंह ने पहुंच कर परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.