बाइक बेचने की फिराक में घूम रहे दो आरोपी पकड़ाये, 3 बाइक बरामद
बिलासपुर. मोटरसाइकिल चोरों को पकड़ने में बिल्हा पुलिस को कामयाबी मिली। मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति कम कीमत पर मोटरसाइकिल बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है। संदेह होने पर योजना बनाकर टीम ने ग्राम सेवती के राजू दास मानिकपुरी को पकड़ा तो उसने बताया कि उसने अपने साथी पेंडरवा निवासी धन सिंह विश्वकर्मा के साथ मिलकर घर के बाहर, बाजार ,पार्किंग, रेलवे स्टेशन से मोटरसाइकिल चुराना शुरू किया था । असल में ये लोग लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हो चुके थे इसलिए अपना घर चलाने के लिए इन्होंने मोटरसाइकिल चोरी की योजना बनाई। एक तरफ यह कम कीमत पर चोरी की मोटरसाइकिल बेचना चाहते थे तो वही मोटर साइकिल के पुर्जे पुर्जे अलग कर मोटरसाइकिल के पार्ट्स भी बाजार में खपाने का इरादा था। पुलिस कार्यवाही में इनके पास से तीन मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं जिनकी कीमत करीब 1 लाख रुपए है। माना जा रहा है कि उन्होंने और भी कई चोरियों को अंजाम दिया होगा। च इन लोगों ने 7 अगस्त को अजीत कुमार पाटले 11 अक्टूबर को दुखीराम यादव और 20 अक्टूबर को शुभम निर्मलकर का मोटरसाइकिल चुराया था जिनकी रिपोर्ट अलग-अलग थानों में दर्ज है।