बाइक सवार का सड़क दुर्घटना में टूटा पैर, पुलिस ने पहुँचाया अस्पताल


बिलासपुर.डायल 112 कमाण्ड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई कि जिला बिलासपुर थाना कोटा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नवाडीह में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल है। सूचना पर तत्काल डायल 112 कोटा ईगल-1 को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पहुँची डायल 112 टीम ने काॅलर से सम्पर्क किया जिसने बताया कि कार व मोटरसायकल के बीच भिड़ंत होने से मोटर सायकल सवार व्यक्ति के पैर में गंभीर चोट आयी है। डायल 112 टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घायल व्यक्ति के पैर की हड्डी टूट जाने से घटनास्थल पर ही प्राथमिक उपचार कर लकड़ी व रस्सी की मदद से पैर का बांधकर उचित उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा पहुँचाकर भर्ती करया गया। अतः इस उत्कृष्ट कार्यवाही हेतु डायल 112 कोटा ईगल-1 में तैनात आरक्षक 626 राधेश्याम मरावी  तथा एबीपी महेश साहू का योगदान रहा।

करंट की चपेट में आने से मासूम की मौत : गर्मी के इस मौसम में जिस कूलर की ठंडी हवा राहत दे सकती है, जरा सी असावधानी से वही कूलर मौत की वजह भी बन सकती है। ऐसे ही एक जानलेवा कूलर ने रतनपुर क्षेत्र में 5 वर्षीय बच्चे की जान ले ली। भैसाझार इलाके में रहने वाले किसान रामदाऊ यादव का 5 वर्षीय बेटा दीपक यादव रोज की तरह घर में ही खेल रहा था। शनिवार को तेज गर्मी के कारण घर में कूलर चल रहा था। कूलर का कोई नंगा तार बॉडी के साथ टच था , जिस कारण कूलर में बिजली बह रही थी। इसका पता किसी को नहीं था। खेलते खेलते दीपक ने कूलर को छू लिया जिससे उसे तेज बिजली के झटके लगे और वह जमीन पर गिर गया । घबराए परिजन उसे लेकर भागे भागे रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे लेकिन जांच के बाद चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!