April 24, 2020
बाईक से गिरकर घायल दो व्यक्ति हुए घायल
बिलासपुर.डायल 112 कमाण्ड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई कि जिला बिलासपुर थाना कोटा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बेलगहना रोड फौजी ढाबा के पास दुपहिया वाहन में सवार दो व्यक्ति अनियंत्रित होकर गिर गये है। इस सूचना पर डायल 112 कोटा ईगल 1 को तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना किया गया । डायल 112 टीम मौके पर पहुँचे, जहां चंदू सतनामी उम्र 40 वर्ष के सिर में चोट आने से बेहोश हो गया था। तथा मनहरण पिता भागवत कुर्रे उम्र 30वर्ष को चोट नही लगी थी। उक्त बहोश व्यक्ति को 112 वाहन की सहायता से ईलाज हेतु सीएचसी कोटा में भर्ती कराया। इस कार्यवाही में ईआरव्ही आरक्षक 626 राधेश्याम मरावी एवं चालक महेश साहू का सराहनीय योगदान रहा ।