बाज नहीं आ रहा चीन, LAC के पास निचले इलाकों में बनाए सैन्य कैंप!


बीजिंग. चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास निचले इलाकों में चीन द्वारा सैन्य कैंप बनाये जा रहे हैं. भारत के साथ सीमा विवाद के मद्देनजर चीन अपनी सैन्य तैयारी को पुख्ता करने में लगा है और ये कैंप उसी का हिस्सा हैं. सरकारी सूत्रों का कहना है कि चीन का मकसद इन कैंप के जरिए अपने सैनिकों को पेट्रोलिंग के लिए बेहतर हालात मुहैया कराना और जरूरत के वक्त तुरंत सहायता पहुंचाना है.

20 Camp बनाए
सूत्रों के मुताबिक, चीन (China) की सेना को LAC पर सैन्य कैंप बनाते देखा गया है. निचले इलाकों में करीब 20 के आसपास ऐसे कैंप के होने की आशंका है. इसके अलावा, वहां नागरिक गतिविधियां भी देखी गई हैं. ये कैंप चीनी सेना को दुर्गम इलाकों में पेट्रोलिंग के लिए बेहतर हालात मुहैया कराने में मददगार हो सकते हैं. साथ ही सीमा पर तनाव की स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया भी दे सकते हैं.

आमने-सामने हैं सेनाएं
लद्दाख हिंसा के बाद से भारत और चीन के बीच तनाव बना हुआ है. दोनों देशों की सेना लद्दाख में करीब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर कड़ाके की ठंड में भी मौजूद है. करीब 50 हजार भारतीय सैनिक पूर्वी लद्दाख में तैनात हैं. वहीं चीन ने भी करीब 60 हजार सैनिक भारी हथियारों के साथ तैनात कर रखे हैं. मई के बाद से यहां दो बार सेनाएं आमने-सामने आ चुकी हैं और विवाद के हल के लिए वार्ताओं का दौर जारी है.

2017 में हुआ था डोकलाम विवाद

चीन समय-समय पर भारत के साथ विवाद को जन्म देता रहता है. दोनों देशों के बीच 2017 में डोकलाम विवाद दो महीने से ज्यादा चला था. मामला तब सामने आया था, जब भारत ने चीन द्वारा बनाई जा रही सड़क पर विरोध जताया था. चीन ऐसी जगह पर सड़क का निर्माण करवा रहा था, जो भारत को उत्तरपूर्वी राज्यों से जोड़ने वाले इलाके से नजदीक है. इस सड़क के जरिये चीनी सेना के लिए चिकेन नेक इलाके तक पहुंच आसान हो जाती.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!