November 21, 2020
बापा जलाराम की 221 वीं जयंती मनी, भजन कीर्तन में महापौर हुए शामिल
बिलासपुर. जलाराम सेवा मंडल के तत्वावधान में कार्तिक शुक्ल स’मीं पर शनिवार को टिकरापारा स्थित जलाराम जयंती धूमधाम से मनाई गई। 221वीं जयंती मनाते हुए समाज के युवाओं द्बारा 221 किलोमीटर की यात्रा भी तय की गई। साथ ही दरिद्रनारायण सेवा के साथ महाप्रसाद का आयोजन किया गया, बड़ी संख्या में श्रद्बालू शामिल हुए । संक्रमण के चलते इस बार वृहद आयोजन नही किया गया, बल्कि इस अवसर पर महापौर राम शरण यादव, सभापति शेख नजीरुद्दीन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने शामिल होकर भगवान जलाराम के दर्शन किए एवं समाज के लोगों को जयंती की बधाई दिए। कार्यक्रम का समापन रात 8 बजे महाआरती के साथ हुआ।
सुबह 5 बजे से ही भजन कीर्तन के साथ प्रभात फेरी का भी आयोजन हुआ। जिसमें समाज के सभी वर्गो के लोग भीे बड़ी संख्या में शामिल हुए एवं जलाराम मंदिर से प्रभात फेरी की शुरुआत की । प्रभात फेरी टिकरापारा से होते हुए दयालबंद जगमल चौक का भ्रमण करते हुए वापस मंदिर पहंुची। तत्पश्चात आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। तत्पश्चात मंदिर के पुजारी पं. ब्रम्हदत्त मिश्र के द्बारा भगवान की श्रृंगार आरती की गई। तथा ‘मानव सेवा प्रभु सेवा ‘ को ध्यान में रखते हुए गरीबों को भोजन भी कराया गया। पंडित मिश्र ने बताया कि मंदिर समिति के ओर से विगत 25 वर्षो से गरीबों को भोजन सेवा दी जा रही है, जो अनवरत जारी है। जबकि शाम 5 से 7 बजे से मंडल के पदाधिकारियों द्बारा मधूर भजनों की प्रस्तुति दी गई जिससे वातावरण भी भक्तिमया बना रहा। कार्यक्रम में शहर के जनप्रतिनिधियों ने भी शामिल होकर जयंती की बधाई दी।
शोभायात्रा नही निकाली गई
संक्रमण के चलते इस बार मंदिर समिति के द्बारा कई कार्यक्रमों को स्थगित किया गया जिसमें प्रतिवर्ष भगवान जलाराम भव्य शोभायात्रा निकाली जाती थी, वह इस बार नही निकाली गई। साथ ही कोई आयोजन भी नही हुए ना ही सामूहिक भोजन वितरण नही किया गया, बल्कि श्रद्बालूओं को पैकेट में ही भोजन बांटा गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडल अध्यक्ष हासून सचदेव, उपाध्यक्ष हीरु भाई , सचिव नटवरलाल सोनछात्रा, सह सचिव गोपाल कक्कड़, सभापति शेख नजीरुद्दीन (छोटे पार्षद) वरिष्ठ कांग्रेसी हफीज कुरेशी, एम.आई.सी सदस्य राजेश शुक्ला, सीताराम जयसवाल, बजरंग बंजारे मनीष गढ़ेवाल, अजय यादव, भरत कश्यप, जुगल किशोर गोयल, पुष्पेन्द्र साहू, पार्षद साथी इब्राहिम खान अब्दुल, राम प्रकाश साहू, रवि साहू, सुरेश टंडन, श्याम पटेल, दिलीप कक्कड़, आनंद दोरस, राजा व्यास, एवं समाज के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल थे ।
संक्रमण के चलते इस बार मंदिर समिति के द्बारा कई कार्यक्रमों को स्थगित किया गया जिसमें प्रतिवर्ष भगवान जलाराम भव्य शोभायात्रा निकाली जाती थी, वह इस बार नही निकाली गई। साथ ही कोई आयोजन भी नही हुए ना ही सामूहिक भोजन वितरण नही किया गया, बल्कि श्रद्बालूओं को पैकेट में ही भोजन बांटा गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडल अध्यक्ष हासून सचदेव, उपाध्यक्ष हीरु भाई , सचिव नटवरलाल सोनछात्रा, सह सचिव गोपाल कक्कड़, सभापति शेख नजीरुद्दीन (छोटे पार्षद) वरिष्ठ कांग्रेसी हफीज कुरेशी, एम.आई.सी सदस्य राजेश शुक्ला, सीताराम जयसवाल, बजरंग बंजारे मनीष गढ़ेवाल, अजय यादव, भरत कश्यप, जुगल किशोर गोयल, पुष्पेन्द्र साहू, पार्षद साथी इब्राहिम खान अब्दुल, राम प्रकाश साहू, रवि साहू, सुरेश टंडन, श्याम पटेल, दिलीप कक्कड़, आनंद दोरस, राजा व्यास, एवं समाज के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल थे ।