बार्सिलोना टीम में फुटबॉलर लियोनेल मेसी के जुड़े रहने की उम्मीदें बरकरार
मैड्रिड. अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी के लिए बार्सिलोना के साथ जुड़े रहना अब भी विकल्प है. स्पेन के क्लब ने एक बार फिर कहा कि वह मेसी के किसी दूसरी टीम के साथ जुड़ने में सहायता नहीं करेगा जिसके एक दिन बाद लियोनेल मेसी के पिता और एजेंट जॉर्ज मेसी ने अपने बेटे के क्लब को छोड़कर जाने के फैसले पर पुनर्विचार की संभवना से इनकार नहीं किया.
जॉर्ज मेसी से जब कुआट्रो टीवी चैनल से गुरुवार को पूछा कि क्या वे मेसी के फिलहाल टीम के साथ जुड़े रहने और अगले साल बिना कोई धनराशि दिए टीम छोड़कर जाने की संभावना पर विचार कर रहे हैं तो उन्होंने इस विकल्प को खुला रखा.
जॉर्ज मेसी और बार्सीलोना के अध्यक्ष जोसेप बारटोम्यू के बीच पहली बैठक में कोई समझौता नहीं होने के बाद यह विकल्प सामने आया. जॉर्ज मेसी ने बुधवार को बार्सिलोना पहुंचने पर कहा था कि उन्हें अपने बेटे का बार्सिलोना के लिए खेलते रहना मुश्किल नजर आता है.
Related Posts

IND vs AUS: Bouncer गेंद को लेकर बढ़ी तकरार, Steve Smith ने Ian Chappell पर कसा तंज

डे-नाइट टेस्ट में इस प्लयेर की वापसी, श्रीलंका टीम में दहशत
