बालाकोट में कई आतंकी कैंप फिर से सक्रिय, यह खतरनाक आतंकी दे रहा ट्रेनिंग
नई दिल्ली/इस्लामाबाद. पाकिस्तान (Pakistan) के पीओके (PoK) स्थित बालाकोट (Balakot) में कई आतंकी कैंप फिर से सक्रिय हो गए हैं. जानकारी के अनुसार, भारत पर हमले के लिए मसूद अजहर का साला 27 आतंकियों को ट्रेनिंग दे रहा है.
FATF की बैठक के बाद पाकिस्तान की पोल फिर खुल गई है. खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक, बालाकोट में जैश के टेरर कैंप एक फिर से एक्टिव हो गए हैं. ज़ी न्यूज को मिली एक्सूलिसव जानकारी के मुताबिक, बालाकोट में जैश के 27 आतंकियों को भारत पर हमले के लिए तैयार किया जा रहा है. इन 27 आतंकियों में से 19 पाकिस्तानी आतंकी है और 8 पाक अधिकृत कश्मीर यानि पीओके से हैं.
खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, बालाकोट के इन टेरर कैंप्स का इंचार्ज मसूद अजहर के साले युसूफ अजहर को बनाया गया है. सूत्रों के मुताबिक, जैश कमांडर जुबैर को आतंकियों की ट्रेनिंग की जिम्मेदारी दी गई है जो बालाकोट के साथ साथ अफगानिस्तान में भी सक्रिय है.