बालीवुड फिल्म इंडस्ट्री भारत की जनता ने है बनाई
अतुल सचदेवा/ कंगना रनौत बॉलीवुड अभिनेत्री अब खुलकर बॉलीवुड की माफिया गैंग के खिलाफ उतर आई है। अब उन्होंने एक ट्वीट किया है। उसमें करण जौहर को पूरी तरह बॉलीवुड के माफिया तंत्र का मुखिया बताया है। उनका कहना भी सही है क्या ? कि यह फिल्म इंडस्ट्री आपकी और आपके किसी परिवार के सदस्य ने नहीं बनाई । देखा जाए बालीवुड फिल्म इंडस्ट्री भारत की जनता ने बनाई है। मुंबई में जो फिल्म इंडस्ट्री में और भी लोग काम करते हैं। यह बात सही है बॉलीवुड इंडस्ट्री को खड़ा करने में मुंबई के अलावा अन्य प्रदेशों से आए हुए लोगों ने भी इस फिल्म इंडस्ट्री को पूरा योगदान दिया है। फिल्म टेक्निशियंस और कैमरामैन और एडिटर और लाइटमैन फिल्म सेट लगाने मजदूर हैं। उन्होंने भी बॉलीवुड इंडस्ट्री को खड़ा किया है। मुंबई में देखा जाए तो फिल्म इंडस्ट्री में हर प्रदेश के लोग यहां पर आकर काम करते हैं। बस भी गए हैं, चाहे वह तमिलनाडु कर्नाटक पंजाब, दिल्ली हो उड़ीसा हो बंगाल हो। उसमें कई गायक भी है, म्यूजिक में संगीतकार भी है, वीडियो एडिटर और फिल्म कैमरामैन और सेट बनाने वाले कार्य कलाकार देश के विभिन्न प्रदेशों से आकर इस इंडस्ट्री को योगदान देते रहें और आगे भी देंगे ।
भारत की जनता जो बॉलीवुड की फिल्में देखकर उसको अपना रुपया खर्च कर योगदान दे रही है। उन्हीं के पैसे से लोग स्टार बनते हैं और अपना नाम कमाते हैं और अपने लाखों करोड़ों रुपया भारत के दर्शकों के द्वारा ही करोड़ों रुपया बालीवुड सुपरस्टार स्टार्स को फिल्मों को मिलता है। दर्शकों की बदौलत ही वह स्टार बनते हैं। उसके बाद सुपरस्टार बंदे दर्शकों के मनोरंजन के द्वारा उनको पैसा भी मिलता है और शोहरत भी और उनका नाम भी चलता है और फिल्में भी मशहूर होती है । बॉलीवुड में स्टार वार लड़ाई अब राजनीतिक तौर पर आमने-सामने हो गई है। जया बच्चन सांसद राज्यसभा ने भी बगैर किसी का नाम लिए हुए भी बालीवुड पर प्रश्न उठाने वाले से कहा आप को बॉलीवुड ने उनको बहुत बड़ा नाम दिया है। रवि किशन स्टार लोकसभा के सांसद हैं उन्होंने भी जया बच्चन को मीडिया में जवाब दिया। कंगना राणावत ने भी ट्वीटर् कर जया बच्चन से बॉलीवुड के प्रश्न पूछे । बॉलीवुड में अब स्टार वार हो रहा है। कुछ लोग कंगना रनौत के फेवर में कुछ लोग आये है। कुछ फिल्मी लोग एक ही ग्रुप बनाकर कंगना के खिलाफ कार्य कर रहे हैं। बॉलीवुड में स्टार वार कब तक चलेगा अब आने वाला वक्त ही बताएगा ।
-सीनियर पत्रकार