बाल-बाल बची ट्रंप की कुर्सी, सीनेट में महाभियोग प्रस्ताव गिरा
वाशिंगटन. अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की कुर्सी बाल-बाल बच गई. अमेरिकी सीनेट में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चलाए गया महाभियोग 52-48 के अंतर से गिर गया. ट्रंप पर सत्ता के दुरुपयोग और संसद की कार्रवाई बाधित करने के आरोप थे. ट्रंप दोनों ही आरोपों में बाल बाल बचे. सत्ता का दुरुपयोग करने के मामले में ट्रंप 52-48 के अंतर से बरी हुए वहीं अमेरिकी कांग्रेस यानि ससंद के काम में बाधा पहुंचाने के मामले में ट्रंप 53-47 के अंतर से बरी किए गए.
सीनेटर्स ने अमेरिका के चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स की अध्यक्षता में सीनेट के फ्लोर पर एक-एक करके मतदान किया. बता दें कि अमेरिकी संसद में सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी के पास जहां सीनेट में 53 सीटें हैं, वहीं डेमोक्रेट्स के पास 47 सीटें हैं.
बता दें कि डेमोक्रेट नेताओं ने ट्रंप पर आरोप लगाया था कि जेलेंस्की से जो बिडेन के खिलाफ जांच करने के लिए कहकर उन्होंने सत्ता का दुरुपयोग किया है. जो बिडेन डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं और 3 नवंबर, 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें चुनौती देंगे.
डेमोक्रेट ने यह भी आरोप लगाया था कि जेलेंस्की को जांच शुरू करने के लिए मजबूर करने के लिए यूक्रेन को करीब 40 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता राशि रोक दी गई थी. अंत में, सहायता जारी की गई और जो बिडेन और उनके बेटे के खिलाफ यूक्रेन की ओर से कोई जांच नहीं की गई.