बिग ब्रेकिंग: भारतीय जनता पार्टी को एक और झटका
0 पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अर्चना पोर्ते, ध्यान सिंह व शंकर कंवर ने मिलाया पंजा से हाथ
बिलासपुर। मरवाही विधानसभा क्षेत्र में बीते दिनों पेण्ड्रा नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान अपने समर्थक दो पार्षदों के साथ भाजपा छोड़कर कांग्रेस में प्रवेश किया था इससे भारतीय जनता पार्टी को भारी झटका लगा था। भाजपा ने जिन नेताओं पर भरोसा जताया था, वे सब एक-एक कर कांग्रेस में प्रवेश कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव 2018 में भाजपा की उम्मीदवार रहीं अर्चना पोर्ते ने आज मरवाही में कांग्रेस का दामन थाम लिया है। वहीं ध्यान सिंह पोर्ते व शंकर कंवर ने भी कांग्रेस प्रवेश कर लिया है। मरवाही विस उपचुनाव के पूर्व ही भाजपा के ये नेता कांग्रेस मेें प्रवेश कर रहे हैं। भाजपा ने मरवाही उपचुनाव में डॉ. गंभीर सिंह पर दांव लगाया है। जिसके बाद पार्टी से असंतुष्ट चल रहे नेता कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं। बड़े नेताओं के पार्टी छोडऩे से मरवाही विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को कठिनाइयों के दौर से गुजरना पड़ रहा है। मरवाही विस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट के दावेदार रहे श्रीमती अर्चना पोर्ते, ध्यान सिंह पोर्ते व शंकर कंवर जीपीएम चुनाव प्रभारी व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष व अटल श्रीवास्तव, प्रवक्ता आरपी सिंह के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया। गौरतलब है अर्चना पोर्ते 2018 के विस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रही एवं स्व. भंवर सिंह पोर्ते की पुत्री है, वही ध्यान सिंह पोर्ते 2008 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी थे व आदिवासी नेता है। शंकर कंवर जिला पंचायत बिलासपुर के उपाध्यक्ष के पद पर भी रहे और क्षेत्र में एक सक्रिय नेता के रूप में जाने जाते हैं। इनके प्रवेश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा मरवाही के विकास को देखकर इन नेताओं का भाजपा से मोहभंग हुआ और अर्चना पोर्ते पुराने कांग्रेसी परिवार की हैं पुन: कांग्रेस में वापस आ गई मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व में इन्होंने आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। अर्चना पोर्ते ने अपने घर वापसी करते हुए खुशी जाहिर की। इस अवसर पर पंकज तिवारी, आंसर जुंजाणी, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, प्रदेश सचिव महेश दुबे, तैयब हुसैन समेत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। जिला कांग्रेस कमेटी जीपीएम ने इस सभी का स्वागत किया है।