बिजली ऑपरेटर के घर एक लाख की चोरी सिरगिट्टी थाने में मामला दर्ज

बिलासपुर. सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में एक बिजली ऑपरेटर के घर पर अज्ञात चोरों ने एक लाख का सामान पार कर दिया है।प्रार्थी की रिपोर्ट पर सिरगिट्टी पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।इस घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार कमरे का दरवाजा खोलकर सोना बिजली ऑपरेटर को महंगा पड़ा, अज्ञात चोर जेवरात व नकद समेत करीब एक लाख का सामान ले उड़े, घटना की सूचना पर सिरगिट्टी पुलिस अज्ञात चोरों की पतासाजी में जुट गई है।शहर में चोरों का आतंक कम होने का नाम नही ले रहा। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के तिफरा में रहने वाला शत्रुहन कश्यप बिजली विभाग में आपरेटर है, शुक्रवार रात शत्रुहन कश्यप नाईट ड्यूटी पर गया था। परिजन रोज की तरह घर के कमरे का दरवाजा खोलकर सो रहे थे, चोरों ने इसका फ़ायदा उठाते हुए आलमारी में रखे जेवर व 21000 हज़ार नगद सहित 1 लाख का सामान पार कर दिया।