बिजली की आंखमिचौली फिर से शुरू,मेंटेनेंस के नाम पर हो रही कटौती

बिलासपुर. दो दिनों से हो रही रिमझिम बारिश व त्यौहार के चलते मेंटेनेंस के नाम से बिजली की कटौती शुरू हो गई है।जिससे शहरवासी परेशान हैं।तिलकनगर, सिम्स व गोड़पा रा फीडर के अंतर्गत दो दिन पहले ही इस एरिया में मेंटेनेंस के नाम से सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक बिजली सप्लाई बंद की गई थी।उसके बाद भी दो दिनों से इस क्षेत्र में बिजली गुल है।जिससे यहां के रहवासी परेशान हो रहे है।इस इलाके में शाम 6 बजे से बिजली गुल है।सुबह से लेकर अब तक 3 बार बिजली बंद की गई है।जिससे लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है।वही बारिश की वजह से शहर के भारतीय नगर तालापारा जरहाभाठा के कुछ घरो के बिजली बंद है।लोगों का कहना है कि बिजली दफ्तर में फोन करने पर भी संपर्क नही हो पा रहा है।और जिन्होंने बात भी की है,तो बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा थोड़ी देर में लाइन आने की बात कही जा रही है।मगर घण्टो बीत जाने के बाद भी बिजली सप्लाई शुरू नही हुई है।