June 6, 2020
बिना मास्क पहने बाइक चलाने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई
बिलासपुर. शहर में कोरोनावायरस का खतरा बढ़ने के बावजूद लोग ना तो मास्क पहनने के नियम का पालन कर रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का ही पालन किया जा रहा है। ऐसे में पुलिस को ही लोगों से नियमों का पालन कराने के लिए फिर से सड़क पर उतरना पड़ रहा है।पुलिस लगातार शहर के विभिन्न चौक चौराहों में बिना मास्क लगाए लोगों के खिलाफ पहले समझाइश और के कार्यवाही की मुहिम चला रही है। इसके तहत आज लाक डाउन के दौरान बिलासपुर शहर के देवकीनंदन चौक में पुलिस की बिना मास्क पहने लोगों के खिलाफ कार्रवाई से हड़कंप मच गया। सबको पता है कि बिलासपुर में कोरोनावायरस के संदिग्धों और पॉजिटिव मिलने वालों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। ऐसे में लोगों की अपनी और उनके परिजनों के जान की सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा की जा रही यह एतिहाति पहल सराहनीय है।