बिना मास्क पहने 496 लोगों का पुलिस ने काटा चालान, कार्रवाई का आंकड़ा पहुंचा साढ़े 9 हजार के पार
बिलासपुर.कोविड-19 के संक्रमण से बचाने बिलासपुर पुलिस लगातार लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है. इसके अलावा लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करने की भी हिदायत दे रही है. रविवार और शनिवार को भी पुलिस की यह कार्रवाई जारी रही और 496 लोगों को बिना मास्क पहने पुलिस ने पकड़ा. इनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई. आईजी दीपांशु काबरा और एसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल ने सभी थानेदारों को विशेष निर्देश दिए हुए हैं कि लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलायें और मास्क नहीं पहनने वालों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें मास्क पहनने के लिए कहें. अधिकारियों के आदेश पर जिले के हर थानेदार लगातार लोगों को जागरूक करने और नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई कर रहे हैं. पूरा लॉकडाउन से अब तक पुलिस ने साढ़े 9 हजार लोगों को बिना मास्क पहने पकड़ा और उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की है.
इन थानों में की गई इतनी कार्रवाई
एएसपी ओपी शर्मा ने बताया कि शनिवार और रविवार को सिविल लाइन ने 71, तारबाहर ने 46, तोरवा ने 15, सरकंडा ने 140, सिटी कोतवाली ने 133, कोनी ने 16, सिरगिट्टी ने 19, यातायात थाने ने 15, सकरी ने 8, बिल्हा ने 7, सीपत ने 16, चकरभाठा ने 1 और रतनपुर पुलिस ने 9 लोगों को बिना मास्क पहने पकड़ा और इनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की. इसी तरह तारबाहर पुलिस ने 4 लोगों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की. इसके अलावा कोनी पुलिस ने 2, सिरगिट्टी ने 5 और सकरी पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो पुराने प्रकरण में फरार चल रहे थे.
वारंटियों और फरार आरोपियों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार
एसपी अग्रवाल के आदेश के बाद जिलेभर के थानेदारों ने वारंटियों और फरार आरोपियों को धरपकड़ तेज कर दी है. शनिवार को 80 के करीब फरार आरोपियों को पकड़ा गया था. वहीं यह आंकड़ा रविवार को 100 के पार पहुंच गया है.