बिना मास्क लगाए घूम रहे 87 लोगों पर पुलिस ने की कार्रवाई
बिलासपुर.कोरोना वायरस के चलते संपूर्ण जिले में धारा 144 लागू कर संपूर्ण जिले में लॉक डाउन कर सभी प्रकार के स्थलों जहां जनसामान्य इकट्ठा होते हैं प्रतिबंधित कर दिया गया है बिलासपुर जिले को ग्रीन श्रेणी में रखने के पश्चात कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम हेतु शासन द्वारा समय-समय पर नियमों में बदलाव किए गए हैं एवं लोगों की आवश्यकताओं को देखते हुए विभिन्न प्रकार की दुकानें एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानो को जारी रखने छूट भी दिया गया है। परंतु समस्या अभी समाप्त नहीं हुई है बिना मास्क के या अन्य किसी तरीके से चेहरा बिना ढके बाहर निकलने में छूट नहीं दी गई है अनावश्यक भ्रमण करने, छूट प्राप्त दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर कार्यवाही भी की जा रही है। जिस पर से बिना मास्क लगाएं बाहर निकलने वाले व्यक्तियों पर आज कुल 87 से अधिक कारवाही की गई। अन्य थाना क्षेत्र में कार्यवाही निरंतर जारी है