बिना हाथ लगाए ATM से निकाल सकेंगे पैसे, Intel ने बनाया खास सिस्टम
नई दिल्ली. इंटेल (Intel) ने हाल ही में एक ऐसी टेक्नोलॉजी का आविष्कार किया है जिससे बिना हाथ लगाए एटीएम (ATM) या किसी भी स्मार्ट डिवाइस (Smart Device) को खोला जा सकता है. कंपनी ने इसे RealSense ID नाम दिया है. ये एक प्रकार का फेशियल रिकग्निशन सिस्टम (Facial Recognition System) होगा, जो यूजर्स को पहचान कर किसी भी स्मार्ट डिवाइस को अनलॉक कर देगा.
सिक्यारिटी को करेगी मजबूत
कंपनी के अनुसार, इस डिवाइस को बनाने के लिए एक्टिव डेप्थ सेंसर का इस्तेमाल किया गया है. इसलिए डिवाइस का इस्तेमाल ATM, कियोस्क (Kiosk) और स्मार्टलॉक्स (Smart Lockers) में सिक्योरिटी को मजबूत करने के लिए किया जा सकता है. इस साल अप्रैल से जून महीने के बीच Intel इस डिवाइस को मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध करा सकती है.
किस तरह है फायदेमंद?
Intel की ये डिवाइस ऑथेंटिकेशन के तरीके को काफी मजबूत कर देती है जिससे यूजर्स की आईडी चोरी होने का खतरा भी खत्म हो जाता है. ये डिवाइस यूजर के चेहरे में समय-समय पर होने वाले बदलाव को भी नोट करती है. यानी अगर व्यक्ति के मुंह पर दाढ़ी या मूंछ आ गई हैं तो भी यह तकनीक व्यक्ति के चेहरे को पहचान लेगी. इस टेक्नोलॉजी के लिए किसी भी तरीके के दूसरे नेटवर्क की जरूरत नहीं होगी और इसमें यूजर्स का चेहरा पूरी तरह एन्क्रिप्टेड होगा. Intel ने इस डिवाइस की कीमत 7,300 रुपये रखी है.