बिरकोना में धान खरीदी के लिए मिली 5 एकड़ जमीन, महापौर ने किया भूमिपूजन
बिलासपुर. नगर निगम सीमा में आने वाले बिरकोना वार्ड क्रमांक 64 के धान खरीदी केंद्र में पिछले साल बारिश के दौरान कीचड़ और पानी भरने की समस्या आई थी। बिरकोना के निगम सीमा में जुड़ने के बाद वहां के सहकारी सेवा समिती के सदस्यों ने महापौर को समस्या बताई जिसके बाद महापौर रामशरण यादव ने बिलासपुर कलेक्टर से उनकी समस्या से अवगत कराया ।जिसके बाद कलेक्टर बिलासपुर में बिरकोना सेवा सहकारी समिती को अस्थाई तैर पर 5 एकड़ जमीन का आबंटन किया। शनिवार को महापौर श्री रामशरण यादव ने बिरकोना सेवा सहकारी समिती के धान खरीदी केंद्र पहंुच आबंटित जमीन का भूमिपूजन किया। इस दौरान महापौर ने बताया कि समिती ने समस्या बताई थी पानी भरने के कारण किसानों को धान बेचने में परेशानी होती थी ।इनकी समस्या को कलेक्टर को बताया गया जिसके बाद धान खरीदी के लिए 5 एकड़ जमीन अस्थाई तैर पर आबंटन किया गया। खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में पिछले साल की तरह ही समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी आगामी एक दिसंबर से शुरू होगी। जिले में इसके लिए सभी तैयारी पूर्ण की जा रही है। निगम सीमा में शामिल हुए ग्रामीण क्ष्ोत्र के धान खरीदी केंद्र में सभी जरूरी सुविधाएं पूरी कर रहें है। कच्चा रोड, उबड़-खाबड़ की समस्या को दुरुस्त कर रहें ताकि असमायिक बारिश में धान वाले वाहनों को आने-जाने में कोई दिक्कत न हो। भूमिपूजन के दौरान नगर निगम सभापति शेख नजीरुद्दीन ,विपणन संघ के अध्यक्ष झगनराम सूर्यावंशी , बिरकोना सेवा सहकारी समिती के अध्यक्ष रुपनारायण जी, बेलतरा के पूर्व विधायक प्रत्याशी भुवनेश्वर यादव , बेलतरा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी राजेन्द्र साहू , ब्लाक अध्यक्ष विनोद साहू,एमआईसी सदस्य बजरंग बंजारे, जुगल किशोर गोयल, राजेश शुक्ला , सीताराम जायसवाल, भरत कश्यप, साई भास्कर, सुरेश टंडन व अशोक भंडारी सहित अन्य जनप्रतिनीधि एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।