September 28, 2020
बिलासपुर कल से अनलॉक, सुबह 8 से रात 8 बजे तक खुलेंगी दुकाने

बिलासपुर. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई जिलों में लॉकडाउन किया गया था इसी तरह छत्तीसगढ़ की राजधानी और न्यायधानी में भी 1 हफ्ते का पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया था. जिसका आज अंतिम दिन है. वही रायपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अनलॉक की घोषणा कर दी गई, इसी तरह न्यायधानी बिलासपुर को भी कल से अनलाॅक करने का फैसला लिया गया है। कलेक्टर सारांश मित्तर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आपको बता दें रायपुर की तरह बिलासपुर में भी सुबह 8 से रात 8 बजे तक कारोबार संचालित किए जाने की छूट दी गई है, लेकिन सख्ती बरकरार रहेगी। वही बिलासपुर में कल से तमाम सुविधाएं पूर्व की तरह ही बहाल हो जाएंगी, लेकिन कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा।