“बिलासपुर का इतिहास है कि यहां बिना जनसंघर्ष किये कभी भी कोई भी मांग पूरी नही हुई”

बिलासपुर. हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का अखंड धरना सर्वदलीय आंदोलन लगातार आठवें दिन जारी रहा उक्त । नगर की सामाजिक संस्थाओं में बहुत जोर-शोर से इस आंदोलन का समर्थन कर रहे है। यह आंदोलन बिलासपुर को दिल्ली, बंबई जैसे महानगरों से सीधी हवाई सुविधा के लिए किया जा रहा हैं और इस मांग की पूर्ति के बगैर इसे बंद नहीं किया जायेगा। धरना आंदोलन में प्रमुख रूप से जिला साहू समाज बिलासपुर के सदस्य धरने पर बैठे। साथ ही समाज के विभिन्न प्रतिष्ठित जनो ने भी धरना स्थल आकर आंदोलन के प्रति समर्थन व्यक्त करते हुये धरने में भागीदारी की। साहू समाज के सदस्यों ने प्रमुख रूप से यह बात कही कि यह बिलासपुर का इतिहास है कि यहां बिना जनसंघर्ष किये कभी भी कोई भी मांग पूरी नही हुई। अतः हवाई सुविधा के लिए भी इस जन संघर्ष में हमारा समाज पूरे जिले में इस जन आंदोलन के साथ हैं। अधिवक्ता लव-कुश साहू ने बिलासपुर एयरपोर्ट की मांग को जोर शोर से उठाते हुये कहा कि छत्तीसगढ में राजस्व देने के मामले में हम रायपुर से पीछे नही है और यहां भी रायपुर की तरह सर्वसुविधायुक्त एयरपोर्ट बनाया जाना चाहिए। इसी कडी में पी.डब्लयू.डी. कर्मचारी संघ के एस.पी.पाटनवार ने अपनी बात कहते हुये मांग की कि वर्तमान में बिलासपुर एयरपोर्ट जिस हालत में है, उसके अधूरे कार्यों को पूर्ण कर तुरंत ही महानगरों से हवाई सेवा प्रारंभ की जानी चाहिए। जिला साहू संघ के अध्यक्ष तिलक राम साहू ने जोशीला वक्तव्य देते हुये कहा कि हम पिछले कई सालों से हवाई सुविधा अब प्रारंभ होगी तब प्रारंभ होगी सुनते आ रहे है, लेकिन इस पर कोई ठोस पहल नहीं हो रही है। इसलिए इस जन आंदोलन का विस्तार किया जाना चाहिए। शिक्षा विद् डाॅ0 तरू तिवारी ने कहा कि बिलासपुर में केन्द्रीय विश्वविद्यालय है, अमरकंटक में राष्ट्रीय आदिवासी विश्वविद्यालय है, यहां बहुत से बडे कार्यक्रमों में विख्यात लोगों को बिलासपुर एयरपोर्ट होने पर आसानी से बुलाया जा सकेगा। धरने को संबोधित करते हुये कोटा विधानसभा से चुनाव लड़ चुके काशीराम साहू ने पूरे कोटा क्षेत्र से समर्थन व्यक्त किया। डाॅ.के.के.साव, प्रेम कुमार साहू, एवं पवन साहू ने भी अपने विचार रखें।
प्रतिष्ठित बिल्डर और साहू समाज के प्रमुख सदस्य बृजेश साहू ने 1500 मीटर लंबे बिलासपुर एयरपोर्ट के रनवे को तत्काल 78 सीटर विमान उपयुक्त बताते हुये इसके 2500 मीटर तक विस्तार को भी तुरन्त मंजूर करने की बात कही। उनके अनुसार न केवल राज्य सरकार, केन्द्र सरकार बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए आवश्यक धन राशि उपलब्ध करा सकते है बल्कि एस.ई.सी.एल. और एन.टी.पी.सी. जैसे सार्वजनिक संस्थान भी इसके लिए सी.एस.आर. मद से आवश्यक राशि उपलब्ध करा सकते है। जिला साहू समाज बिलासपुर के प्रतिनिधि मंण्डल में आज मोनू साहू, विजय साहू, सुरेन्द्र साहू,जय साहू, अमन साहू, विक्की साहू, हरिशंकर साहू, भुवनेश्वर साहू, बिसाहू साहू, अमन कुमार साहू, संजीव साहू, संतोष साहू, प्रेम प्रकाश साहू, डाॅ. संतोष साहू, आदित्य साहू, महेन्द्र साहू, सुरेश साहू, शिव कुमार साहू-मोपका, विद्यानंद साहू-तखतपुर आदि भी साथ थे।
3 नवम्बर को राजपूत-क्षत्रिय समाज धरना आंदोलन में शामिल होगा : इनके अलावा धरना आंदोलन में आज सर्वश्री देवेन्द्र सिह, अभिषेक सिंह, बद्री यादव, कमल सिंह ठाकुर, आकाश सोनी, संजय पिल्ले, समीर अहमद, दिव्य प्रकाश दुबे, संजय कुमार सुर्यवंशी, विष्णु रजक, विकास दुबे, मोहन गेाले, सूर्यकान्त कोशले, निरंजन कश्यप अजय यादव, चित्रकान्त श्रीवास-सीपत, नितित घई, नवीन कलवानी, चंद्र प्रदीप वाजपेयी, रघुराज सिंह, राजा अवस्थी, गोपाल दुबे, इमरान हुसैन, केशव गोरख, दिनेश निर्मलकर, अमित नागदेव, शिव शर्मा, चित्रपाल सिंह, नरेश कुमार, आदि लोगो ने अपना समर्थन दिया।