December 9, 2020
बिलासपुर के व्यापारियों का बंद के समर्थन के लिए आभार : अटल श्रीवास्तव
बिलासपुर. प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए किसानों के भारत बंद का समर्थन करते हुए कहा कि कांग्रेस किसान विरोधी बिल वापस होने तक इस लड़ाई में किसान संगठनों के साथ है। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल स्वयं किसान है और वे किसानों की हर लड़ाई में उनके साथ खड़े रहते है, आज भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के आव्हान पर जिला कांग्रेस कमेटी शहर के नेतृत्व में बिलासपुर बंद पूरी तरह से सफल रहा। अटल श्रीवास्तव ने जिले एवं शहर के समस्त व्यापारिक संगठनों का आभार प्रकट किया, जिन्होंने इस आदोलन को समर्थन देकर स्वस्फुर्त अपनी व्यापारिक संस्थानों को बंद रखा।