बिलासपुर को छत्तीसगढ़ की बजाय मध्यप्रदेश में ही मानता है बिलासपुर का जिला केंद्रीय सहकारी बैंक


बिलासपुर. छत्तीसगढ़ राज्य का गठन होने के 20 साल बाद भी बिलासपुर का जिला केंद्रीय सहकारी बैंक अभी भी बिलासपुर को मध्यप्रदेश में ही मान रहा है। विडंबना की बात यह है कि छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद प्रदेश सरकार द्वारा बिलासपुर कोरबा और जांजगीर चांपा में की जा रही अति महत्वपूर्ण धान खरीदी जैसा काम भी इसी बैंक के अधीन सहकारी समितियों के द्वारा की जाती है। बावजूद इसके केंद्रीय सहकारी बैंक के अधिकारियों को इस बात का भी होश नहीं है कि इस बैंक के कैश विभाग द्वारा ग्राहकों को दिए जाने वाले टोकन की पर अभी भी अंग्रेजी में BiLASPUR MP लिखा हुआ है।


ऐसा तो कतई नहीं हो सकता कि बैंक के पास इतने भी पैसे ना हों कि वह अपने ग्राहकों को दिए जाने वाले मध्य प्रदेश के जमाने की टोकन को बदलकर नए छत्तीसगढ़ वाले ऐसे टोकन न बनवा सके। जिस पर बिलासपुर को छत्तीसगढ़ में दिखाया गया हो। दरअसल या छत्तीसगढ़ और बिलासपुर जिले की अस्मिता तथा छत्तीसगढ़ गौरव की भावना का मामला है। बैंक के अधिकारियों में अगर जरा सी भी यह भावना रहती तो वे बिलासपुर को मध्यप्रदेश में नहीं बताते। छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुए 20 साल हो चुके हैं। इसके बावजूद जिला केंद्रीय सहकारी बैंक ने छत्तीसगढ़िया टोकन अभी तक क्यों नहीं बनवाए हैं..? और उनके द्वारा ग्राहकों को दिए जा रहे तो टोकन में अभी तक बिलासपुर को मध्यप्रदेश में क्यों बताया जा रहा है..? इसकी जांच और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की अपेक्षा छत्तीसगढ़ से प्रेम रखने वाले सभी लोगों को करनी चाहिए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!