बिलासपुर खाकी का करोना वायरस के विरुद्ध अभियान

बिलासपुर. महानिरीक्षक श्री दीपांशु काबरा द्वारा कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए स्वयं भ्रमण कर शहर की स्थिति को देखते हुए बैठक लिए, बैठक में  सभी अधिकारी को पुनः निर्देशित कर नाकेबंदी मैं स्टॉपर बढ़ाकर शहर में हो रहे आवागमन को बंद करने हेतु 24×7 पॉइंट ड्यूटी एवम पॉइंट ड्यूटी हेतु बल पर्याप्त देने। शहर में नगर निगम द्वारा कोरोना  महामारी से संबंधित जन जागरूकता हेतु प्रयुक्त वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी करने हेतु नगर निगम को निर्देशित करने कहा।साथ ही पुलिस द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु खाकी मास्क का वितरण किया गया।खाकी मास्क पुलिस लाइन के जवानों के द्वारा तैयार किये जा रहे है।

कोरोना वायरस से बचाव हेतु जिला प्रशासन बिलासपुर द्वारा  सम्पूर्ण  जिले में  आवश्यक सेवाओं को छोड़कर विभिन्न प्रकार के प्रतिष्ठान दुकान सभा धरना जुलूस रैली मनोरंजन खेल मेला सामाजिक सांस्कृतिक परिवारिक धार्मिक आदि एवं ऐसे स्थल जहां जनसामान्य एकत्र होते है प्रतिबंधित कर दिया गया है इसके साथ ही जन सामान्य की सुरक्षा को देखते हुए मेडिकल, राशन दुकान, सब्जी एवं मिल्क पार्लर जैसे दुकानों की समय अवधि में परिवर्तन कर सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक खुली रखने हेतु आदेश जारी किया गया।

पश्चात पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा बैठक कर सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि ड्यूटी के दौरान शक्ति बरती जाए एवं जरूरतमंदों को दिए गए पास का दुरुपयोग करने पर सजा दी जाए। एवं अधिक से अधिक बल बढ़ाकर कड़ाई से वाहनों की चेकिंग करें।

कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में हर संभव प्रयास के लिए जिला पुलिस बिलासपुर पूर्णतः प्रतिबद्ध है। भविष्य में भी शासन के आदेश की अवहेलना पर इसी तरह  ऐहतियातन सख्त कार्यवाही की जाएगी ताकि इस महामारी के संक्रमण को रोका जा सके तथा जनसामान्य के स्वास्थ्य पर कोई विपरीत असर न हो।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!