बिलासपुर-गतौरा रेल खण्ड पर रेल यातायात सामान्य

बिलासपुर. 13 नवम्बर को बिलासपुर स्टेशन के समीप चुचुहिया पारा फाटक पर रोड अंडर ब्रिज के लिए किए जा रहे निर्माण कार्य के दौरान क्रेन के गिर जाने की वजह से बिलासपुर.गतौरा सेक्शन में बाधित रेल यातायात को सामान्य किया गया है । इस मार्ग पर अप, मिडिल एवं डाउन तीनों लाइन में सुधार कार्य पुरा कर प्रातः 05.45 बजे से रेल यातायात को सामान्य रुप से संचालित किया जा रहा है ।
दुर्ग से बिलासपुर स्टेशन होकर कटनी की ओर जाने वाली कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों को आज व्हाया दाधापारा-उसलापुर बायपास होकर गंतव्य के लिए रवाना की जाएगी जिसकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार है:-
दुर्ग से छूटने वाली 12823 दुर्ग-निजामुद्दीन, छ.ग. संपर्कक्रांति एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन के स्थान पर व्हाया दाधापारा-उसलापुर बायपास होकर गंतव्य के लिए रवाना होगी । दुर्ग से छूटने वाली 12853 दुर्ग-भोपाल, अमरकंटक एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन के स्थान पर व्हाया दाधापारा-उसलापुर बायपास होकर गंतव्य के लिए रवाना होगी ।दुर्ग से छूटने वाली 15160 दुर्ग-छपरा, सारनाथ एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन के स्थान पर व्हाया दाधापारा-उसलापुर बायपास होकर गंतव्य के लिए रवाना होगी ।