बिलासपुर जिले के प्रवासी श्रमिकों की जानकारी भेजने का निर्देश
बिलासपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियों में जारी राष्ट्रव्यापी लाॅकडाउन में बिलासपुर जिले के अनेक प्रवासी श्रमिकों के अन्य जिलों एवं राज्यों में फंसे होने की जानकारी प्राप्त हो रही है। इस संबंध मंे कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग द्वारा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया है कि समस्त ग्राम पंचायतों के पदाधिकारियों, कोटवारों, पटवारियों एवं अन्य माध्यमों से श्रमिकों की सूची प्राप्त कर ईमेल [email protected] अथवा व्हाट्स अप नंबर 7489174678 पर 24 घंटे के भीतर तत्काल निर्धारित प्रारूप में ग्राम पंचायत का नाम, श्रमिकों की संख्या, किस संस्था, स्थान, जिला या राज्य में फंसे हुए है, साथ ही श्रमिकों के संपर्क नंबर भी दिये जाये। इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से करने कहा गया है।
सभी कार्यालय प्रमुखों के लोगों के फोन काल, मेसेज रिसीव कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने हेतु निर्देश दिया कलेक्टर ने : नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु भारत शासन द्वारा पूरे देश में लाॅकडाउन किया गया है। ऐसी स्थिति में सभी जिला प्रमुखों के मोबाईल में आम जनता द्वारा फोन काल कर एवं अन्य माध्यम से विभिन्न प्रकार की सूचना दी जा रही है।
वर्तमान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए आपको मोबाईल नंबर पर ज्ञात एवं अज्ञात नंबरों से आने वाले फोनकाॅल, मेसेज, वाट्सअप रिसीव करने एवं उनके निराकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिये कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग द्वारा सभी कार्यालयों को निर्देश दिया गया है।
पशु चारे की दुकानें सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा बिलासपुर जिले के संपूर्ण क्षेत्र में प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किया गया है। इस आदेश के तहत जिले में दुकानों का खुलने एवं बंद होने का समय निर्धारित किया गया है। इसमें सभी मंडिया, दुकान व ठेले (सब्जी, फल, अनाज, चिकन, मटन, मछली) खुलने एवं बंद होने का निर्धारित समय सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक अवधि की इन दुकानों में पशु चारा चैपाया पालतू पशु तथा मछली हेतु की दुकान भी शामिल है। इस आदेष के तहत पशु चारे के विक्रय की दुकानें सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी।